नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स इंडिया की थ्रिलर सीरीज कोहरा ने सोशल मीडिया पर बवाल कर दिया है। सीरीज भले ही 15 जुलाई को रिलीज हो चुकी है लेकिन अब इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स सीरीज की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। पहले हंसल मेहता और अब करण जौहर ने सीरीज की जमकर तारीफ की है। बता दें कि सीरीज के निर्माता सुदीप शर्मा और कर्णेश शर्मा है और सीरीज क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बनी हैं। इससे पहले इन्हीं निर्माताओं ने पाताल लोक सीरीज का भी निर्माण किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
View this post on Instagram
करण जौहर ने बांधे तारीफों के पुल
करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए करण जौहर ने वेबसीरीज कोहरा की तारीफ की हैं। उन्होंने इंस्टा पर लिखा- “कभी-कभी कोहरा कभी नहीं छटता है और सब कुछ निराशाजनक और अंधेरे की तरह लगता है, बिल्कुल मानव व्यक्तित्व की तरह। उन्होंने लिखा- यकीनन सबसे अच्छी सबसे अच्छी सीरीज है, जिसे मैंने देखा है। इससे पहले ट्रायल बाय फायर मुझे काफी पसंद आई थी। जिन्हें निर्माता @रणदीपझा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने आगे लिखा- इस सीरीज को सही कैरेक्टर डेवलपमेंट और साजिश के साथ बिल्कुल संतुलन के साथ लिखा गया है, जिसमें एक ही कड़ी में #सुदीपशर्मा #गुनजीतचोपड़ा #डिग्गीसिसोडिया अपना दमदार काम किया हैं। वहीं सुविंदर विकी की एक्टिंग देखकर मैं हैरान हो गया हूं…।
Pet themes from Paatal Lok and Udta Punjab show up in different ways in the quite spectacular Kohrra on @NetflixIndia. Cop buddies, drugs, crime and so many fucked up people inhabit a haunting world set somewhere in Punjab. Some terrific performances by @Suvinder_Vicky and…
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 16, 2023
हंसल मेहता ने की थी तारीफ
करण ने आगे लिखा- मर्दानगी और कमजोरी के बीच झूलते हुए बरुण सोबती ने अनुभवी सहजता से अपने किरदार को निभाया है,जो अद्भुत है..शानदार है। इससे पहले हंसल मेहता ने सीरीज की तारीफ करते हुए लिखा-पाताल लोक और उड़ता पंजाब की पैट थीम कोहरा में अलग-अलग तरीकों से दिखाई देती है।जिसमें पुलिस दोस्त, ड्रग्स, अपराध और बहुत सारे गड़बड़ लोग पंजाब में एक अलग ही दुनिया में रह रहे हैं और जी रहे हैं। सीरीज में कैरेक्टर्स का चयन शानदार तरीके से किया गया है। कहानी को जितने अच्छे से लिखा गया है, किरदारों ने पर्दे पर उसे उतनी अच्छी तरह ही निभाया है।