Karan Johar: करण जौहर ने बयान किया अपना दुख, बताया कैसे सुपरस्टार ले जाते हैं फिल्म का ज्यादातर प्रॉफिट

Karan Johar: आज हम यहां पर आपको करण जौहर के एक इंटरव्यू के बारे में ही बताने वाले हैं जहां उन्होंने बताया है कि कैसे बॉलीवुड के बड़े- बड़े कलाकार जिन्हें सुपरस्टार कहा जाता है, वो 50 प्रतिशत से भी अधिक का मुनाफा ले जाते हैं। यहां हम इसी बारे में बताएंगे।

Avatar Written by: January 8, 2023 2:05 pm

नई दिल्ली। करण जौहर भी बॉलीवुड की ऐसी हस्तियों में गिने जाते हैं। जिनका भी विरोध बॉलीवुड में कभी न कभी होता ही रहता है। इसके अलावा उनके विरोध के कारण कई बार उनकी फिल्मों को भी दुर्भाग्यवश मुसीबत का सामना करना पड़ता है। करण जौहर पर बॉलीवुड में नेपोटिस्म के बढ़ाने के आरोप भी लगते हैं। इसके अलावा कई अन्य आरोप जैसे ड्रग कल्चर और संस्कृति को बदनाम करने ये आरोप भी करण जौहर पर लगते हैं। करण जौहर कई बार इंटरव्यू देते हैं और बड़े- बड़े खुलासे करते रहते हैं। ऐसे में कई बार कारण जौहर अपने ही दिए गए इंटरव्यू में फंस जाते हैं। आज हम यहां पर आपको करण जौहर के एक इंटरव्यू के बारे में ही बताने वाले हैं जहां उन्होंने बताया है कि कैसे बॉलीवुड के बड़े- बड़े कलाकार जिन्हें सुपरस्टार कहा जाता है, वो 50 प्रतिशत से भी अधिक का मुनाफा ले जाते हैं। यहां हम इसी बारे में बताएंगे।

आपको बता दें बॉलीवुड हंगामा ने अपनी खबर में खुलासा किया है जहां पर करण जौहर बॉलीवुड में होने वाले कलाकारों की फीस, मूवी बजट और फिल्म में काम करने वाले लोगों को कैसे क्या पैसे का वितरण होता है। उसके बारे में बात कर रहे हैं। करण जौहर ने अपने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया है कि अगर आपको फिल्म में कोई बड़ा कलाकार काम कर रहा है तो वो फिल्म के बजट का 50 प्रतिशत अपने पास रखता है। उसके बाद बचा हुआ 30 प्रतिशत डायरेक्टर लेता है और फिर बाकी निर्माता के पास आता है।

करण जौहर ने आज के दौर के कलाकरों का जिक्र करते हुए बताया कि आजकल के स्टार उस तरह का स्टारडम एन्जॉय नहीं कर सकते हैं जैसा शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने जिया है। उन्होंने बताया कि ये लोग सुपरस्टार हैं। करण जौहर ने बताया कि प्रसिद्धि और सुपरस्टारडम दोनों अलग अलग बातें हैं। आज कोई भी व्यक्ति यूट्यूब से फेमस हो सकता है लेकिन क्या आपके लिए लोगों की लाइन लग जाती है लोग खड़े रहकर आपका इंतज़ार करते हैं वो स्टारडम होता है।

करण ने फिल्मों में कलाकरों की फीस और बजट को लेकर बताया कि ऐसे सुपरस्टार 60 से 70 प्रतिशत फिल्म के मुनाफे का लेकर जाते हैं। इसके अलावा अगर डायरेक्टर बड़ा है तो वो भी सुपरस्टार के बाद अच्छा पैसा लेकर जाता है और फिर टेक्नीशियन और अन्य लोगों के मध्य पैसा जाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे स्टार के साथ मोल-भाव करना बड़ा कठिन है। क्योंकी ये स्टार एक भ्रम में जीते हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि ये स्टार होते हैं इसलिए इन्हें आप निराश नहीं कर सकते हो। ये एक घमंड के साथ आते हैं। ये अपने एक मैनेजमेंट के साथ जो अपने आपको इनसे भी बड़ा स्टार समझते हैं।

करण जौहर ने इस इटंरव्यू में साफ़ तौर पर बताया है कि एक फिल्म बनाने में ज्यादातर पैसा बड़े सुपरस्टार लेकर जाते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि जब एक स्टार और फिल्म का काफी कुछ पैसा खर्च कर रहा है तो फिर फिल्म और उसके कंटेंट पर क्या ही पैसा खर्च होगा और इसीलिए हम देखते हैं कि आजकल फिल्में 400 से 500 करोड़ रूपये की होती हैं लेकिन उसमें कंटेंट है होता है। वहीं जब कोई छोटा स्टार ऐसी फिल्मों को करता है तो वही फिल्म में 50 करोड़ के अंदर उसी तकनीक के साथ बन जाती हैं और उसमें 400 – 500 करोड़ में बनी फिल्म से विशिष्ट तकनीक होती है। जब ऐसी फिल्म बनेगी जहां पर कंटेंट नहीं स्टार पर पैसा खर्च होगा तब फिर कंटेंट को देखने के लिए दर्शक क्यों ही जाएंगे ये सोचने का विषय है। लेकिन ये बात बड़े-बड़े निर्माता क्यों नहीं सोचते हैं इस बात से हैरानी होती है।

आपको बता दें साल 2023 में करण जौहर बतौर निर्देशक फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म लेकर आने वाले हैं। जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे कलाकार दिखने वाले हैं।