newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karan Johar’ Ramp walk Video: शो स्टॉपर बनने के चक्कर में बेल्ट पहनना भूल गए करण जोहर! पैंट पकड़ कर चलता देख यूजर्स ने किया सवाल

Karan Johar’ Ramp walk Video: कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर करण अक्सर सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं। लेकिन करण की एक और यूएसपी है जिसकी वजह से वो टॉक ऑफ़ द टाउन बने रहते हैं और वो है Kjo का फैशन सेन्स।

नई दिल्ली। करण जोहर बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल फिल्ममेकर में से एक हैं। करण अक्सर मीडिया हेडलाइंस में बने रहते हैं, कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर करण अक्सर सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं। लेकिन करण की एक और यूएसपी है जिसकी वजह से वो टॉक ऑफ़ द टाउन बने रहते हैं और वो है Kjo का फैशन सेन्स। करण जोहर हमेशा अपने फैशन और स्टाइल की वजह से स्पॉटलाइट में बनें रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब 51 की उम्र में भी करण जोहर शो स्टॉपर बनकर महफ़िल लूट ले गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बीती रात करण जोहर ने नंदिता महतानी के लिए वॉक किया। इस दौरान करण ने नंदिता का डिजाइन किया ब्लैक शर्ट, वेलवेट ब्लैक पैंट कैरी किया था, जिसे करण ने वेलवेट ब्लैक ब्लेजर से टीमअप किया था। इस ब्लेजर का क्रिस्टल-डायमंड वर्क इसे और भी स्टाइलिश बना रहा था। इसके साथ करण ने नेक में चेन और पेंडेंट के साथ ब्लैक गॉगल्स लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा वॉक करते हुए करण की फोटो लेते हुए नजर आए। बता दें कि इस रैंप वॉक के दौरान शो स्टॉपर रहे करण जोहर का स्वैग देखने लायक था।

अब करण जोहर वॉक करें और नेटिजंस उनके मजे न ले ऐसा तो हो नहीं सकता न… जी हां, बिलकुल सही समझा आपने, भले करण इस रैंप वॉक के दौरान कितने भी फैशनोवा और स्टाइलिश लगें हो लेकिन नेटिजन्स ने तो उनकी मौज काट ही ली। करण की इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है- ”बेल्ट नहीं पहना है इसलिए पैंट पकड़ रखी है।” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”लड़कियों वाली हील्स” एक अन्य यूजर ने करण जोहर को एआर. रहमान से रिसेंबल कर लिखा- ”AR रहमान सर ये किस लाइन में आ गए आप” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”पैसे मांगने का स्टाइल थोड़ा कैजुअल है” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”कपड़े के अंदर गलत बंदा डाला हुआ है” इसी तरह के कई मजेदार कमेंट्स लोगों ने करण जोहर की इस वीडियो पर किये हैं।