नई दिल्ली। 54 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कल से ही सितारों का जमावड़ा लगा है। आज 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में करण जौहर और सारा अली खान को देखा गया,जो वहां अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म ए वतन को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान करण जौहर ने कई मजेदार बातें मंच से की और सारा अली खान की शादी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। करण ने एक इंस्टा पोस्ट की शेयर की है जिसमें उन्होंने अनुराग ठाकुर की तारीफ की है।
View this post on Instagram
अनुराग ठाकुर का दिल से किया शुक्रिया
करण आज भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल हुए, जहां से जुड़ी उन्होंने कई फोटोज अपने इंस्टा पर पोस्ट की। पहली फोटो में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ दिख रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में वो सारा और बाकी फिल्म स्टार के साथ दिख रहे हैं। उन्होंने पोस्ट कर लिखा- “#IFFI2023 में कला और सिनेमा की गूंज के साथ बिताया गया एक अद्भुत समय। हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि हमें @skhwindindersinghofficial के साथ हमारी फिल्म के एक गाने की प्रस्तुति के साथ दुनिया को #AeWatanMereWatan की एक झलक दिखाने का मौका मिला…। उन्होंने आगे लिखा- सारा अली खान के साथ हमारे मोशन पोस्टर का लॉन्च हुआ। इस अद्भुत कार्यक्रम की मेजबानी करने और हम सभी का समर्थन करने के लिए @official.anuragthakur को हार्दिक धन्यवाद।
View this post on Instagram
सारा की शादी का दिया इशारा
करण ने ऑडियंस में बैठी महिलाओं से बात की। उन्होंने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि आपको ग्रीन फ्लैग वाले लोग मिलेंगे…। मेरे सोफे पर ऐसी चीजें होती है और सच होती है। चुटकी लेते हुए उन्होंने सारा ने कहा कि सारा मैंने सही कहा ना…जिन लोगों ने मेरे सोफे पर ये बात की हैं, वो सच हुई हैं। इस पर सारा कोई जवाब नहीं देती है सिर्फ हंस देती है। करण के कमेंट के हिसाब से तो क्या वाकई सारा शादी करने वाली हैं और उनकी जिंदगी में ग्रीन फ्लैग वाला इंसान आ चुका है। खैर इस बात का खुलासा तो खुद सारा ही कर सकती हैं।
View this post on Instagram
‘ऐ वतन…मेरे वतन का मोशन पोस्टर किया रिलीज
बता दें कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मंच पर सारा की अपकमिंग फिल्म ऐ वतन..मेरे वतन का नया मोशन पोस्टर जारी किया गया, जिसमें वो रेडियो पर सफेद साड़ी पहने कुछ कहती दिख रही हैं। इस फिल्म में सारा एक महिला स्वतंत्रता सेनानी का रोल प्ले कर रही हैं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने और अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनका नाम फ्रीडम फाइटर उषा मेहता था, जिनकी मौत साल 2000 में हो गई थी।
View this post on Instagram