Connect with us

मनोरंजन

Jugjugg Jeeyo: शादी को लेकर बयान देकर घिरे करण जौहर!, अब फैंस पूछ रहे ऐसे सवाल

Jugjugg Jeeyo: इन्हीं सवालों में फिल्ममेकर करण जौहर कूद पड़ते हैं और शादी को लेकर एक ऐसा जवाब दे देते हैं जो सभी को हैरान कर देता है। करण जौहर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग करण जौहर की कही गई बातों को लेकर उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

Published

karan johar

नई दिल्ली। मल्टीस्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नीतू कपूर, मनीष पॉल, फिल्ममेकर Karan Johar (करण जौहर) स्टार्स के साथ पहुंचे। इस दौरान वहां शादी से जुड़े कई सवाल किए जाते हैं। वैसे तो इन सभी सवालों का निशाना एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) थी जोकि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में है। जब कियारा आडवाणी से शादी को लेकर सवाल किया जाता है तो वो मजेदार जवाब देती हैं। इन्हीं सवालों में फिल्ममेकर करण जौहर कूद पड़ते हैं और शादी को लेकर एक ऐसा जवाब दे देते हैं जो सभी को हैरान कर देता है। करण जौहर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग करण जौहर की कही गई बातों को लेकर उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

kiyara

करण जौहर ने दिया मजेदार जवाब

शादी के सवालों पर करण जौहर जवाब देते हुए कहते हैं, “मैं 50 साल का होने जा रहा हूं। आपको क्या लगता है मैं शादी के काबिल नहीं हूं, भैया हम भी शादी कर सकते हैं। करण जौहर की इस बात को सुनकर वहां मौजूद  मीडियापर्सन कहते हैं कि आप मल्टीटैलेंटेड हैं सर। इस पर जवाब देते हुए करण कहते हैं कि शादी कोई टैलेंट है नहीं बल्कि मजबूरी होती है”

अब करण जौहर का शादी को लेकर दिया गया ये बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग करण जौहर के इस वीडियो को तेजी से वायरल कर रहे हैं और उसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने करण जौहर के इस वीडियो पर लिखा है, ‘आप शादी कैसे कर सकते हैं?’  तो वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शादी करने करनी थी तो आपने बच्चे क्यों गोद लिए’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शादी को लेकर कियारा ने दिया ये जवाब

जब कियारा आडवाणी से ये सवाल किया गया कि आप कब सेटल हो रही है यानी शादी कर रही हैं। तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं बिना शादी किए भी वेल सेटल हूं, मैं काम कर रही हूं, कमा रही हूं और खुश हूं।’  गौरतलब हो कि इन दिनों कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में है। हालांकि अब तक दोनों की तरफ से इस रिलेशन को लेकर कोई बात नहीं कही गई है। दोनों ही अक्सर इस पर बोलने से बचते रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement