
नई दिल्ली। कंगना रनौत और करण जौहर के बीच जंग अक्सर चलती दिख ही जाती है। कभी दोनों खुलकर एक दूसरे पर शब्दों से वार करते हैं तो कभी छिपकर शब्दों से वार करते हैं लेकिन अक्सर ये लड़ाई हमारे सामने आ ही जाती है। हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर करी है। जिसे दर्शक एक अलग नज़रिए से देख रहे हैं और माना जा रहा है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी डायरेक्टर करण जौहर ने अब कंगना रनौत पर निशाना साधा है। जाहिर है आज से कुछ दिन पहले कंगना ने भी करण जौहर पर निशाना साधा था। कंगना अक्सर सोशल मीडिया पर कमेंट करती रहती हैं और हाल ही में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए करण जौहर निशाना साधा था।
Media wrote extensively about her fall out with Karan Johar because of her friendship with SRK and movie mafia Cruella who is always looking for vulnerable outsiders saw a perfect punching bag in PC and went all out in harassing her to a point where she had to leave India.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2023
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में कुछ ट्वीट करके सोशल मीडिया पर नया विवाद छेड़ दिया था। प्रियंका ने ट्वीट करके बताया कैसे बॉलीवुड की राजनीति ने उन्हें साइडलाइन कर दिया था। कुछ लोगों ने उन्हें काम देना बंद कर दिया था जिसके बाद उन्हें बाहर जाकर काम ढूंढना पड़ा। इसके बाद प्रियंका के सपोर्ट में कई लोग आए वहीं कंगना ने खुलकर प्रियंका का सपोर्ट किया था। कंगना ने इस दौरान जहां करण जौहर पर निशाना साधा था वहीं उन्होंने नेपोकिड्स को भी काफी कुछ कहा था।
This is what @priyankachopra has to say about bollywood, people ganged up on her, bullied her and chased her out of film industry” a self made woman was made to leave India. Everyone knows Karan Johar had banned her (1/2) https://t.co/PwrIm0nni5
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 28, 2023
इसके बाद कंगना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां पर कंगना ने एथनिक ड्रेस पहनी हुई थी। इस दौरान पेपराजी ने कंगना को स्पॉट किया। कंगना ने इस दौरान पेपराजी से कहा,”वैसे काफी चालाक हैं आप लोग। अगर फिल्म माफिया की कोई कंट्रोवर्सी हो तो कोई नहीं पूछता है वहीं मेरी कोई कंट्रोवर्सी हो तो ऐसे चिल्लाते हैं। तुम लोग उनसे प्रश्न क्यों नहीं पूछते।”
अब करण जौहर ने लगातार अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टेटस शेयर किए हैं। एक स्टोरी में उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा रनवे है। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है और यह ट्रेलर लांच वेन्यू भी हो सकता है। वहीं दूसरी स्टोरी में बताते हैं कि आजकल वो मेकअप बेस्ड ट्यूटोरियल से ऑब्सेस्ड हैं और उनकी रील्स देखकर खुश होते हैं। वहीं एक स्टोरी में करण जौहर बताते हैं कैसे वो अपनी पर्सनालिटी चेंज करने के भी ट्यूटोरियल ले रहे हैं। वहीं करण जौहर ने अगली स्टोरी में लिखा कि उन्हें रवि के गानों से ज्यादा एथनिक ड्रेस पहने हुए लोगों से ऑब्सेशन है।
करण जौहर के इन्ही इंस्टाग्राम स्टोरी को लोग कंगना रनौत से जोड़कर देख रहे हैं क्योंकि कंगना ने ही एयरपोर्ट पर प्रश्न पूछने की बात कही थी और इस दौरान उन्होंने एथिनिक ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस में कंगना काफी खूबसूरत दिख रही थीं लेकिन करण जौहर का कमेंट सीधे तौर पर कंगना के लिए है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती लेकिन लोगों का मानना है कि करण जौहर ने इसी बहाने से कंगना पर निशाना साधा है।