नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से लोगों का गुस्सा करण जौहर के खिलाफ भड़क उठा है। वजह है उनका शो कॉफी विथ करण। हालांकि, यह शो पहले भी कई मौकों पर लोगों के कहर का शिकार बन चुका है, लेकिन इस बार मामला दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह से जुड़ा हुआ है, इसलिए कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में है। आखिर क्या है पूरा माजरा? क्यों भड़के करण जौहर पर लोग? जानने के लिए पढ़िए हमारी ये खास रिपोर्ट।
दरअसल, करण जौहर का शो क़ॉफी विथ करण का 8वां सीजन शुरू हो चुका है। अपने शो में करण बॉलीवुड सेलेब्स का इंटरव्यू करते हैं, जिसमें वो उनकी निजी जिंदगी से जु़ड़ी बातें पूछते हैं, जिसे लेकर कई मर्तबा बवाल देखने को मिल चुका है। वहीं, इस बार भी करण ने अपने शो में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया, जिस पर एक्ट्रेस का जवाब सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि करण दोनों के पारिवारिक जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश में लगे हुए हैं। करण दोनों पति-पत्नी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं होने वाली है। खैर, आगे यह जान लीजिए कि करण ने आखिर दीपिका से क्या सवाल पूछा था और जवाब में एक्ट्रेस ने क्या कहा?
दरअसल, करण ने अपने शो में दीपिका से सवाल किया था कि आप अपने पुराने रिलेशनशिप को कैसे देखतीं हैं, तो इस पर एक्ट्रेस ने बिना कोई भूमिका रचाए कहा कि मेरे पुराने रिलेशनशिप ने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया था। मैं अंदर से टूट चुकी थी। मेरे अंदर का आत्मविश्वास खत्म हो चुका था, क्योंकि मुझे ज्यादा लगाव था। बताया जा रहा है कि यहां एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए रणबीर कपूर का जिक्र किया। खैर, एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पहले ब्रेकअप के बाद मुझ मैं किसी के भी साथ रिलेशनशिप में जाने की हिम्मत नहीं थी। मैं कुछ वक्त अकेली ही रहना चाहती थी। खुद को समय देना चाहती थी। खुद से आत्मचिंतन करना चाहती थी, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि रणवीर सिंह मेरी जिंदगी में आए।
Karan Johar the biggest Kaleshi of India. 😂😂🤫
Deepika said in #KoffeeWithKaran that she was in a relationship with
#RanveerSingh and still having fun with 4 other guy’s.
Mtlb yebhi relationship me nahi situationship mein the 👀 #DeepikaPadukone #AliaBhatt #RanbirKapoor pic.twitter.com/d7A9ziAvnS— Elvish Army;)🔥 (@KRISHMA80521850) October 27, 2023
हालांकि, शुरू में मैं इन्हें लेकर ज्यादा गंभीर नहीं थी, क्योंकि मुझे ऐसा लगता था कि हम अच्छे दोस्त हो सकते हैं या मुझे ऐसा लगा कि मैं एक अच्छी दोस्त बनकर भी जिंदगी का लुत्फ उठा सकती हूं, क्योंकि अब मेरे अंदर किसी के प्रति भी कमिटेड होने की ताकत नहीं बची थी। मैं अंदर से पूरी तरह टूट चुकी थी। हालांकि, इस बीच मुझे कई लड़कों के प्रेम प्रस्ताव आते थे, लेकिन मैं उन्हें लेकर ज्यादा गंभीर नहीं हो पाती थी, इसलिए मैंने किसी से भी मिलना बंद कर दिया था। मुझे किसी से भी बात करना पसंद नहीं होता था। मैं सिर्फ और सिर्फ अपने काम में फोकस्ड करना चाहती थी।
It may be perfectly fine to date multiple men at the same time because you want to “fun”
But, if this is projected as some sign of woman empowerment, then there is a serious problem
STOP NORMALISING INFIDELITY/ ADULTERY #DeepikaPadukone #RanveerSingh #KaranJohar… pic.twitter.com/2nVFOlhJn6
— Arnaz Hathiram (@ArnazHathiram) October 27, 2023
वहीं, बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह दीपिका को इन सब बातों को सुनकर उन पर झल्ला भी गए, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इन सबका कसूरवार करण जौहर को ठहरा रहे हैं। उनसे तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं कि अगर वो चाहते तो दीपिका की पुरानी फिल्में, करियर, ब़ॉक्स ऑफिर कलेक्शन और फ्यूचर प्लानिंग को लेकर सवाल कर सकते थे, लेकिन करण ने जानबूझकर ऐसे सवाल किए, जिससे उनका रिश्ते में तनाव पैदा हो। सनद रहे, इससे पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रणवीर कपूर के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन बाद में यह रिश्ता टूट किया, जिससे उबरने में एक्ट्रेस को लंबा समय लगा।