नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद अब करीना कपूर जल्द ही ओटीटी पर अपना डेब्यू करने वाली हैं. एक्ट्रेस खुद इस बात जिक्र कर चुकी हैं। अब उन्होंने अपने ओटीटी डेब्यू से जुड़ी नई जानकारी सामने रखी है और छोटा सा टीजर शेयर की किया है। बता दें कि करीना सुजॉय घोष के जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स में दिखने वाली हैं, जिसमें करीना के अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आने वाले हैं। अब फिल्म की तारीख और टाइटल का खुलासा हो गया है।
View this post on Instagram
करीना के जन्मदिन पर रिलीज होगी फिल्म
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी छोटी सी क्लिप शेयर की है, जिसमें फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर की है…। फिल्म का नाम जाने जान है और फिल्म ‘ 21 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी। वीडियो में करीना का एक अलग ही लुक देखने को मिल रहा है। उम्मीद की जा रही है फिल्म में करीना को अलग ही अवतार और रोल में देखा जाएगा। हालांकि इसमें खास बात ये भी है कि फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी और 21 सितंबर को ही करीना कपूर का जन्मदिन हैं। ये फिल्म इसलिए भी खास होने वाली है क्योंकि फिल्म में एक्ट्रेस एक मां का रोल प्ले करने वाली हैं।
View this post on Instagram
सामने आई ओटीटी रिलीज फिल्म की तारीख
बता दें कि सुजॉय घोष की ये सिग्नेचर फिल्म क्राइम थ्रिलर से भरपूर होने वाली हैं। फिल्म में करीना एक मां का रोल प्ले कर रही हैं, जबकि जयदीप अहलावत डबल रोल में दिखने वाले हैं, जबकि विजय वर्मा एक हैंडसम पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाने वाले हैं। नेटफ्लिक्स ने भी फिल्म से जुड़े वीडियो को शेयर भी अनोखे अंदाज में किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा-“जाने जान हमारे अपने जाने जान के जन्मदिन पर आ रही है….करीना कपूर खान। आपके बर्थडे के लिए इससे बेहतर तोहफा क्या होगा।