नई दिल्ली। आज बॉलीवुड की पू यानी करीना कपूर खान का जन्मदिन है और एक्ट्रेस 43 साल की हो गई है। हालांकि उनकी ब्यूटी और फिटनेस को देखकर उम्र का अंदाजा लगाना ही गलत होगा। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में 16 साल की उम्र में कदम रख दिया था। बेबो को इंडस्ट्री में 23 हो गए हैं और उन्होंने इस दौरान कई आइकॉनिक किरदार प्ले किए हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है। जिसमें पू और चमेली शामिल है। बता दें कि फिल्म चमेली में एक्ट्रेस ने एक वेश्या का रोल प्ले किया था। तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर उनके आइकॉनिक रोल के बारे में जानते हैं, जो आज भी हमारे दिल में बसते हैं।
अशोका
फिल्म अशोका में करीना ने राजकुमारी कौरवकी का रोल प्ले किया था और शाहरुख खान के साथ इंटेंस रोमांस कर सबको हिला दिया था। उनका लुक आज भी फैंस के दिलों में बसता है।
कभी खुशी कभी गम
कभी खुशी कभी गम में पू का किरदार कोई नहीं भूल सकता है। पू अब एक आइकॉनिक किरदार बन चुका है। फिल्म के रिलीज के समय करीना का फैशन सिर चढ़कर बोला था और पू का एटीट्यूट सबको पसंद आया था।
डॉन
फिल्म डॉन में करीना ने कामिनी अरोड़ा का रोल प्ले किया था, जोकि काफी बोल्ड और सस्पेक्टिव था। इससे पहले करीना को इतने हाई-फाई अवतार में नहीं देखा गया था।
चमेली
2004 में रिलीज हुई चमेली फिल्म में एक्ट्रेस के वेश्या के रोल को भूल पाना नामुमकिन हैं। करीना ने पहली बार किसी फिल्म में वेश्या का रोल प्ले किया था। इस रोल को करीना ने बेहद संजीदगी से निभाया था। इस रोल के लिए एक्ट्रेस को स्पेशल फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।
View this post on Instagram
एक मैं और एक तुम
कॉमेडी ड्रामा फिल्म एक मैं और एक तुम में भी एक्ट्रेस का रोल आइकॉनिक था, जोकि एक खुले विचारों वाली लड़की का था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक बिंदास लड़की का रोल प्ले किया था, जिसका नाम रियाना ब्रैगेंज़ा है।
जाने जान
ओटीटी रिलीज फिल्म जाने जान में करीना का रोल काफी सस्पेंस वाला है, जो अपनी ही बेटी की मौत के केस की जांच नहीं होने देती है और पुलिस वालों को भ्रमित करती हैं। एक्ट्रेस का रोल काफी इंटेंस और ग्रे शेड वाला है।