newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kareena Kapoor Khan: प्रियंका चोपड़ा के साथ कैटफाइट की खबर पर करीना कपूर ने किया खुलासा, कहा- ‘हां वो सर्वश्रेष्ठ बनना चाहती थीं’

Kareena Kapoor Khan: एक इंटरव्यू में जब करीना कपूर खान से उनका और प्रियंका चोपड़ा का एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होने और 90 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में होने वाली कैटफाइट्स के बारे में पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- “हे भगवान! 90 का दशक इससे भरा हुआ था…

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेसेस करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2004 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म एतराज में एक साथ काम किया था। हालांकि, एक्ट्रेसेस के बीच कोल्ड वॉर और प्रतिद्वंद्विता की खबरें और अफवाहें काफी समय से आती रही हैं। बताया जाता है कि 2000 के दशक की शुरुआत में, जब दोनों अभिनेत्रियां एक संगीत कार्यक्रम के लिए यात्रा कर रहीं थीं, तब एंटवर्प में उनके बीच ‘कैटफाइट’ की अफवाहें भी थीं। हालांकि, अब करीना कपूर खान ने इस कैटफाइट के बारे में खुलकर बात की है। जब करीना से पूछा गया कि क्या यह कैटफाइट की बात सच है, तो उन्होंने कहा कि यह सब बकवास था।

मिड डे के साथ एक इंटरव्यू में जब करीना कपूर खान से उनका और प्रियंका चोपड़ा का एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होने और 90 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में होने वाली कैटफाइट्स के बारे में पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- “हे भगवान! 90 का दशक इससे भरा हुआ था, 90 का दशक शुरू हुआ और 2000 में, हर कोई कैटफाइट कर रहा था। कुछ भी बोल दो और कैटफाइट।” इसके बाद उन्होंने कहा कि- आजकल ऐसी बातें इतनी कम सुनने को मिलती हैं। हालांकि वह इस बात से सहमत थी कि यह एक विचार के रूप में हो रहा होगा, अब चीजें बहुत अधिक शांत हो गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

करीना ने कैटफाइट को बताया बकवास

जब बेबो से पूछा गया कि क्या एंटवर्प में उनके और प्रियंका चोपड़ा के बीच की कैटफाइट की अफवाह सच थी, तो बेबो ने कहा, “नहीं, नहीं, नहीं, सब बकवास है। मैं उस वक़्त ऐसी थी, क्या हो रहा है? लेकिन मुझे लगता है कि शायद हम सभी में वह ऊर्जा थी- आप जानते हैं, कुछ ऐसी चीज जहां हम सभी खुद को साबित करना चाहते थे।” जब उनसे पूछा गया कि क्या यह जमकर कॉम्पिटिशन करने के बारे में था, तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह ‘सर्वश्रेष्ठ बनने’ की चाहत के बारे में था। करीना ने आगे कहा- ‘लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह रवैया कायम रहेगा और आप उससे कुछ सीखते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

करीना ने अपने 20 के दशक के बारे में बोलते हुए कहा कि उस समय, उनके भीतर एक अलग ‘उत्साह’ था और वह लगातार भागदौड़ करती रहती थी और सर्वश्रेष्ठ बनना चाहती थी। हालांकि, अब वह काफी शांत हैं। उन्होंने कहा कि जब वह अपने तीसवें दशक में पहुंचीं तो उन्हें बहुत अधिक आराम महसूस हुआ।

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान आखिरी बार जाने जान में नजर आई थीं। अब वह हंसल मेहता की थ्रिलर, द बकिंघम मर्डर्स और द क्रू में तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगी। वहीं प्रियंका चोपड़ा द हेड्स ऑफ स्टेट में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ नजर आएंगी।