newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kareena Kapoor: अपने चैट शो में सिर्फ परिवार और दोस्तों को बुलाने पर फंसी करीना कपूर, फैंस ने पूछे तीखे सवाल; खराब हिंदी को लेकर भी साधा निशाना

Kareena Kapoor: एक्ट्रेस के शो में अब तक उनके पति सैफ अली खान, सास शर्मिला टैगोर, कजिन भाई रणबीर कपूर, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, बहन करिश्मा कपूर, ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू जैसे, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा और रिया कपूर जैसे कलाकारों ने शिरकत ली हैं। अगर ध्यान दें तो एक्ट्रेस के शो पर सब इनके फैमिली वाले ही आए है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपने चैट शो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फैंस करीना के इस शो को काफी पसंद भी कर रहे है। एक्ट्रेस ‘व्हाट वीमेन वांट’ के साथ शो के चौथे सीजन को होस्ट कर रही हैं। अभिनेत्री का यह शो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। अब अभिनेत्री के इस शो को लेकर इन पर दर्शक काफी सवाल उठा रहे हैं, दर्शकों का कहना हैं कि करीना अपने शो में सिर्फ अपने परिवार वालों और दोस्तों को ही इंवाइट करती है। अब ऐसे में लोगों के इस सवाल पर करीना ने जवाब दिया हैं-

परिवार वालों को बुलाने पर करीना कपूर आई निशाने पर

दरअसल, एक्ट्रेस के शो में अब तक उनके पति सैफ अली खान, सास शर्मिला टैगोर, कजिन भाई रणबीर कपूर, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, बहन करिश्मा कपूर, ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू जैसे, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा और रिया कपूर जैसे कलाकारों ने शिरकत ली हैं। अगर ध्यान दें तो एक्ट्रेस के शो पर सब इनके फैमिली वाले ही आए हैं अब ऐसे में हर किसी ने उनपर सवाल उठाया कि वह सिर्फ अपने परिवार और दोस्तों को ही शो में बुलाती हैं। कभी बाकी बॉलीवुड एक्टर्स को भी शो पर बुलाइए मैम..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mirchi Plus (@mirchiplus)

एक्ट्रसे ने दिया जवाब

करीना ने इस पर अपना जवाब देते हुए कहा कि मेरे शो में सिर्फ मेरे दोस्त और फैमिली मेंबर इसलिए आते हैं क्योंकि दर्शकों को वो देखना पसंद हैं। दर्शकों को यह जानने में काफी अच्छा लगता हैं कि मैं अपने परिवार और दोस्तों से क्या बात करती हूं। वहीं एक्ट्रेस को शो में हिंदी गलत बोलने के लिए भी टोका जाता हैं कि आप फिल्म में तो बहुत अच्छी हिंदी बोलती हैं लेकिन यहां आपकी हिंदी भाषा में बहुत गलती होती हैं जिस पर करीना ने बोला वहां मुझे स्क्रीप्ट पढ़ने का वक्त मिलता हैं यहां निर्देशक ज्यादा समय नहीं देते हैं।