newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kartik Aaryan: ‘आप की अदालत’ में कार्तिक आर्यन की पेशी, कठघरे में एक्टर पर लगने वाले हैं कई गंभीर आरोप

Kartik Aaryan: कार्तिक की फिल्म शहजादा भी अगले महीने 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है और एक्टर फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। बता दें कि इस शो में बॉलीवुड के कई स्टार शामिल हो चुके हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन अभी तक स्क्रीन पर अपने कॉमिक अंदाज से सभी को हंसाते आए हैं लेकिन पहली बार कार्तिक को आप सीरियस अवतार में देखने वाले हैं। सीरियस होना भी बनता है क्योंकि रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में किसी का भी हंस पाना नामुमकिन है। जी हां ‘आप की अदालत’ के अगले एपिसोड में कार्तिक आर्यन दिखने वाले हैं। तो चलिए शो में कार्तिक के आने की पूरी डिटेल जानते हैं।

‘आप की अदालत’ में कार्तिक की पेशी

‘आप की अदालत’ के अगले एपिसोड में कार्तिक आर्यन दिखने वाले हैं और वो वहां अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा का प्रमोशन करने वाले हैं। शो शनिवार यानी 21 जनवरी को रात 10 बजे देखने को मिलेगा। इसका एक प्रोमो भी जारी किया गया है जिसमें कार्तिक कह रहे हैं कि हमेशा हंसाने वाला इंसान सीरियस होने वाला है और साथ ही थोड़ा एक्साइटेड भी, क्योंकि पहली बार है न..उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो। कार्तिक के इस प्रोमो ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई कर दिया है। फैंस के लिए अब शो का इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है।


10 फरवरी को रिलीज होगी एक्टर की फिल्म  

कार्तिक की फिल्म शहजादा भी अगले महीने 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है और एक्टर फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। बता दें कि इस शो में बॉलीवुड के कई स्टार शामिल हो चुके हैं, जिसमें कंगना रनौत, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, गोविंदा और शाहरुख खान तक आ चुके हैं। शो में स्टार्स से कई मजेदार सवाल किए जाते हैं और गंभीर आरोप लगाए जाते हैं। गौरतलब है कि अब कार्तिक जल्द ही शाहिद कपूर के घर में शिफ्ट होने वाले हैं क्योंकि उन्होंने एक्टर का घर 7.5 लाख में तीन साल के लिए किराए पर ले लिया हैं।