नई दिल्ली। जी सिने अवॉर्ड 2023 का आयोजन कल यानी रविवार को मुम्बई में हुआ था। इस आयोजन का हर सेलेब्रेटी को इंतजार रहता है इस दिन सारे सितारे आपको रेड कार्पेट पर दिखाई देंगे। जी सिने अवॉर्ड्स का कलाकारों के साथ दर्शक को भी काफी इंतजार रहता है। इस अवॉर्ड फक्शन में आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, साथ ही उन्होंने महफिल में जान डाल दी जब एक्ट्रेस ने डांस किया। आलिया ने आरआरआर फिल्म के नाटु नाटु गाने में डांस भी किया। वहीं इस फक्शन में आलिया के अलावा अन्य सितारों को भी अवॉर्ड से नवाजा गया तो चलिए उसके बारे में जानते है-
Mehnat ka Phal Meetha Hota Hai aur Yeh Bahut Meetha Hai ❤️
Here’s a clip of #KartikAaryan ‘s winning speech from #ZeeCineAwards ? @TheAaryanKartik pic.twitter.com/SuBlmDGcki
— Shehzada of Bollywood #KartikAaryan (@KartikSjaan) February 26, 2023
कार्तिक को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
जी सिने अवॉर्ड 2023 में जहां आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड मिला वहीं कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर के लिए अवॉर्ड दिया गया। कार्तिक को फिल्म भूल-भूलैया 2 के लिए बेस्ट एक्टर फॉर लिडिंग रोल के लिए अवॉर्ड मिला। कार्तिक ने इस अवॉर्ड के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी साझा किया, जो कि काफी वायरल हो रहा है। एक्टर ने पोस्ट में अपनी फोटो अवॉर्ड के साथ शेयर कर लिखा- अग्रणी भूमिका में मेरा पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ??मेहनत का फल मीठा होता है ❤️ #रूहबाबा हमेशा खास रहेंगे ??धन्यवाद @zeecineawards और भूल भुलैया 2 की पूरी टीम को ? मुझ पर अपना प्यार बरसाने के लिए मेरे दर्शकों का शुक्रिया। मैं आपका मनोरंजन करने का वादा करता हूँ !!
From @TheAaryanKartik winning the BEST ACTOR MALE IN A LEADING ROLE, to #BhoolBhulaiyaa2TitleTrack getting the BEST CHOREOGRAPHY AWARD!#BhoolBhulaiyaa2 owned, ruled and won hearts, charts and now awards tooo??#KartikAaryan the BEST ACTOR, n our ZIG ZAGGER OP too!??? pic.twitter.com/867EMyjEZn
— Sakt (@Sakt_9095) February 27, 2023
कार्तिक का आउटफिट
वहीं कार्तिक के आउटफिट की बात करें तो वह फॉर्मल लुक में नजर आ रहे है। साथ ही कार्तिक इस अवॉर्ड से काफी खुश भी है। उनके इस पोस्ट को काफी लोग पसंद कर रहे है और उनको इसके लिए शुभकामनाएं दे रहे है। वहीं कार्तिक आर्यन के फैन क्लब ने इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि- दर्शकों की पसंद सर्वश्रेष्ठ अभिनेता! कहते हैं दर्शक और हर कोई आपको प्यार करता है! वहीं कार्तिक की पोस्ट में मनीष मल्होत्रा और सूर्यकुमार यादव ने भी उन्हें बधाई दी है।