newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kartik Aaryan Office: EX Gf सारा की बिल्डिंग में सेम फ्लोर पर खरीदा कार्तिक आर्यन ने नया ऑफिस, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

Kartik Aaryan Office: कार्तिक अपनी फ़िल्मों के अलावा अपनी लग्ज़री ख़रीदी के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं। फिर चाहे नया घर हो या शानदार कार, कार्तिक ख़रीदने से नहीं चूकते हैं। अब एक बार फिर कार्तिक आर्यन ने मुंबई में करोड़ों की क़ीमत का नया ऑफिस स्पेस ख़रीदा है।

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन नई जेनरेशन के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। कार्तिक ने भूलभुलैया 2, सत्यप्रेम की कथा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फ़िल्मो से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। कार्तिक अपनी फ़िल्मों के अलावा अपनी लग्ज़री ख़रीदी के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं। फिर चाहे नया घर हो या शानदार कार, कार्तिक ख़रीदने से नहीं चूकते हैं। अब एक बार फिर कार्तिक आर्यन ने मुंबई में करोड़ों की क़ीमत का नया ऑफिस स्पेस ख़रीदा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

‘फ़्लोरटैप.कॉम’ की नई रिपोर्ट के अनुसार, Kartik Aaryan ने मुंबई में एक और नई प्रॉपर्टी खरीदी है। एक्टर ने मुंबई के वीरा देसाई रोड पर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में एक नया आलीशान ऑफिस स्पेस ख़रीदा है। कार्तिक का ये नया ऑफिस टावर के चौथी मंज़िल पर है। इस आलीशान ऑफिस स्पेस के लिए कार्तिक को दस करोड़ रुपये की मोटी रक़म अदा करनी पड़ी। कार्तिक ने 47.55 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क भी अदा किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

अब दिलचस्प बात ये है कि कार्तिक का ये नया ऑफिस उसी मंज़िल पर स्थित है जहां उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली ख़ान का भी ऑफिस मौजूद है। सारा ने इसी साल जुलाई में अपनी मां अमृता सिंह के साथ ये ऑफ़िस ख़रीदा था।’मनीकंट्रोल’ की रिपोर्ट के मुताबिक़ सारा ने अपने ऑफ़िस के लिए 9 करोड़ की रक़म और 41.01 लाख का स्टांप शुल्क भरा था।

हालांकि, आपको बता दें की सारा और कार्तिक का रिश्ता काफ़ी पहले ही ख़त्म हो चुका है। लेकिन दोनों अभी भी दोस्त हैं और एक दूसरे के कॉनटैक्ट में भी हैं। सारा और कार्तिक ने अपनी फ़िल्म लव आज कल 2 की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।