नई दिल्ली। 16 जुलाई को बीटाउन की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उनके जन्मदिन को उनके पति और एक्टर विक्की कौशल ने खास बना दिया। विक्की कौशल ने बड़े ही शायराना अंदाज में कैटरीना का विश किया,जिसे देखकर आप भी ब्लश करने लगेंगे। बता दें कि कैटरीना ने अपना जन्मदिन मालदीव में अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल और बहन इसाबेल कैफ ने उनके जन्मदिन को और भी खास बना दिया। आज हम आपको कैटरीना के जन्मदिन की इनसाइड फोटोज दिखाएंगे।
View this post on Instagram
भाई-बहन ने स्पेशल तरीके से विश किया बर्थडे
कैटरीना के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल और बहन इसाबेल कैफ ने खास तरीके से बर्थडे विश किया। उन्होंने कैटरीना के जन्मदिन के दिन एक टी-शर्ट पहनी, जिसमें उनकी बचपन की क्यूट फोटोज लगी थी। जबकि विक्की ने मालदीव की रोमांटिक फोटोज शेयर कर कैटरीना को विश किया। फोटो में कैटरीना येलो ड्रेस में बेहद प्यारी लगी, जबकि विक्की कौशल स्काई ब्लू शर्ट में नजर आए। उन्होंने लिखा- आपके जादू से हर दिन सराबोर… । जन्मदिन मुबारक माय लव।
मालदीव में मनाया बर्थ-डे
कैटरीना की बहन इसाबेल और अंगिरा ने कैटरीना के खास दिन की फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वो कस्टमाइज टीशर्ट में पोज करती दिख रही हैं।इसके अलावा उन्होंने खूबसूरत बीच की फोटोज भी शेयर की है,जहां विक्की और कैटरीना ने एक साथ क्लाविटी समय बिताया। काम की बात करें तो कैटरीना कैफ टाइगर-3 में दिखने वाली है, जिसमें वो सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। इस फिल्म की पहली फ्रेंचाइजी भी सुपरहिट साबित रही हैं।इसके अलावा एक्ट्रेस मैरी क्रिसमस,जी ले जरा और आदित्य धार की अनटाइटल फिल्म में नजर आ रही हैं।