newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vicky-Kat: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की ‘पावर कपल लिस्ट’ में एंट्री, शादी से रातोंरात बदल जाती है सितारों की ब्रांड वैल्यू !

Vicky-Kat: वैसे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी, कई वजह से सुर्खियों में रही। सबसे बड़ी वजह ये रही कि, शादी में मोबाइल फोन पर पाबंदी थी, जिससे शादी की तस्वीर और वीडियोग्राफी ना हो सके। जानकारों की मानें तो इस तरह की रणनीति से, सितारों के ब्रांड वैल्यू के साथ-साथ उनके ब्रांड प्रमोशन को फायदा होता है।

नई दिल्ली। अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को, सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंध गए। इसमें कोई शक नहीं कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी, इस साल की सबसे चर्चित शादी रही। सात फेरों के बाद, ये जोड़ी भी पावर कपल्स की लिस्ट में शामिल हो गया। अब चर्चा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की ज्वाइंट ब्रांड वैल्यू पर हो रही है। सात फेरों के बाद, आखिर ऐसी जोड़ियों की, ‘ब्रांड वैल्यू’ रातों-रात कैसे बदल जाती है? क्या ‘पावर कपल्स’ की शादियां भी, उनके ‘ब्रांड प्रमोशन’ का हिस्सा बन चुकी हैं ? पावर कपल्स की लिस्ट में फिलहाल, कौन-कौन सी जोड़ियां शामिल हैं ? आज हम आपके साथ, पावर कपल्स की आमदनी और इनकी संपत्ति और इस ट्रेंड पर चर्चा करेंगे।

vicky kat

वैसे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी, कई वजह से सुर्खियों में रही। सबसे बड़ी वजह ये रही कि, शादी में मोबाइल फोन पर पाबंदी थी, जिससे शादी की तस्वीर और वीडियोग्राफी ना हो सके। जानकारों की मानें तो इस तरह की रणनीति से, सितारों के ब्रांड वैल्यू के साथ-साथ उनके ब्रांड प्रमोशन को फायदा होता है। ये सितारे अपनी शादी की एक्सक्लूसिव फुटेज से भी करोड़ों की कमाई करते हैं।

हाल के कुछ सालों में, सितारों और सेलेब्रेटी की शादियों से, उनके ब्रांड वैल्यू को काफी फायदा हुआ है। शादी के बाद कई जोड़ियां ‘पावर कपल’ की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन कुछ ऐसे ही ‘पावर कपल्स’ हैं। ‘पावर कपल’ के तौर पर, अगर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की बात करें कैटरीना की कुल संपत्ति लगभग 240 करोड़ रुपये है, जो कि विक्की कौशल से काफी अधिक है, जिनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये है। यानी, कैटरीना की कुल संपत्ति, विक्की कौशल से करीब 200 करोड़ रुपये ज्यादा है। दोनों की कुल संपत्ति फिलहाल तो करीब ढ़ाई सौ करोड़ के आसपास है। लेकिन शादी के बाद, इनकी ब्रांड वैल्यू में और इजाफा होने की उम्मीद है। शादी के बाद कैटरीना और विक्की कौशल, एक साथ किसी भी विज्ञापन और फिल्म में आते हैं तो उन्हें बड़ी डील मिल सकती है।

नेटवर्थ के लिहाज से, पावर कपल्स की लिस्ट में, क्रिकेट विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी सबसे आगे हैं। साल 2019 में ये सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सेलिब्रिटी कपल भी बन चुके हैं। 2019 में विराट कोहली ने ढ़ाई सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जबकि अनुष्का शर्मा ने 28 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली की नेट वर्थ करीब 900 करोड़ रुपए और अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ 350 करोड़ रुपए है। दोनों की नेट वर्थ करीब 1,250 करोड़ रुपए है।

साल 2018 में शादी के बाद, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी कमाई के मामले में काफी आगे निकल चुके हैं। ‘दीपवीर’ के नाम से मशहूर इस जोड़ी की संपत्ति में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों फोर्ब्स की लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। फोर्ब्स की 2019 की लिस्ट में दीपिका पादुकोण को 48 करोड़ की संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर थीं। जबकि 118.2 करोड़ की संपत्ति के साथ रणवीर सिंह सातवें स्थान पर थे। ब्रांड वैलुएशन की रिपोर्ट 2020 के मुताबिक दीपिका की ब्रांड वैल्यू करीब 350 करोड़ रुपए और रणवीर की लगभग 721 करोड़ रुपए आंकी गई। वहीं ‘दीपवीर’ की ब्रांड वैल्यू एक हजार करोड़ से अधिक आंकी गई है।

deepika ranvir

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी की गिनती भी पॉवर कपल के तौर पर की जाती है। दोनों ने साल 2018 शादी की थी। उस समय निक जोनस की कुल संपत्ति 175 करोड़ रुपये और प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपये थी। लेकिन GQ Magazine 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की संपत्ति को मिला दिया जाए तो, ये कपल 734 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक हैं।

फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा की गिनती भी पवार कपल में होती है। अपने स्टाइल और फैशन के लिए सुर्खियों में रहनेवाली सोनम कपूर ने 2018 में कारोबारी आनंद आहूजा से शादी कर ली थी। आनंद आहूजा लंदन के एक मशहूर बिजनेसमैन हैं। रिपोर्ट के अनुसार मुताबिक आनंद आहूजा की सालाना कमाई, करीब 3,000 करोड़ रुपये बताई जाती है। दोनों की सालाना कमाई करीब 3085 करोड़ रुपये है।

Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai Bachchan

पावरफुल कपल्स में एक और जोड़ी है, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन।दोनों की साल 2007 में शादी हुई। अब अगर दोनों की आमदनी और संपत्ति की बात करें, तो अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति 210 करोड़ के करीब है, जबकि उनकी वार्षिक आय 20 करोड़ रुपये है। वहीं ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति 258 करोड़ रुपये, जबकि उनकी सालाना 15 करोड़ रुपये है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की संयुक्त संपत्ति लगभग 500 करोड़ बताई जाती है।