नई दिल्ली। बॉलीवुड के पॉवर कपल सिद्धार्थ और कियारा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है, दोनों को शादी के जोड़े में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। हालांकि, फैंस का यह सपना आज पूरा हो जाएगा क्योंकि कपल आज शादी के बंधन में बंध जाएगा और दोनों अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे। दोनों की शादी की रस्में 5 तारीख को ही शुरू हो गई थी, 5 को हल्दी की रस्म हुई और 6 को मेहंदी और संगीत की रस्में सम्पन्न हुई। अब दोनों आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे, कपल की शादी में बॉलीवुड के कई हस्ती शामिल हुए है, जिसमें फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर और मीरा कपूर, करण जौहर, जूही चावला, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी अपने पति संग जैसलमेर पहुंच चुके है। वहीं अब खबर आ रही है कि कैटरीना कैफ ने अपने दोस्त सिद्धार्थ मल्होत्रा को शादी से जुड़ी एक सलाह दी थी, आइए जानते है क्या है वह सलाह-
कैटरीना कैफ ने दी थी सलाह
दरअसल, खबरों की माने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ होने वाले दुल्हा सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुत अच्छी दोस्त है दोनों बार-बार देखो फिल्म में साथ नजर आए थे, जिसके बाद दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। असल जिंदगी में सिद्धार्थ और कैटरीना काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते है ऐसे में जब उनके दोस्त की शादी हो और दोस्त की सलाह ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा को शाही शादी करने का सुझाव कैटरीना ने ही दिया था।
कॉफी विद करण 7 के पहले हो गई थी सिड-कियारा की शादी
साथ ही कैटरीना कैफ ने ही सिद्धार्थ को शाही होटल में शादी करने को कहा था, इसके अलावा कैटरीना और विक्की ने सिक्स सेंसेज में शादी की थी इसका एक्सपीरियंस खुद कैटरीना ने सिद्धार्थ के संग शेयर किया था। सूत्रों की माने तो सिद्धार्थ और कियारा की शादी जब कॉफी विद करण 7 में विक्की और सिद्धार्थ आए थे उसके पहले ही तय हो गई थी। और कॉफी विद करण 7 के बाद से ही विक्की और सिद्धार्थ के बीच भी दोस्ती बढ़ी थी।
Beautiful music is heard in the background, hinting at a celebration of Sidharth Malhotra and Kiara Advani’s sangeet ??✨#koimoi #kiaraadvani #bollywood #actress #sidharthmalhotra #sidharthkiarawedding #kiarasidharthwedding #bollywoodwedding #destinationwedding pic.twitter.com/gLaCZ6dL3I
— Koimoi.com (@Koimoi) February 7, 2023
Video from the venue of #SidharthMalhotra and #KiaraAdvani goes viral on the internet and all eyes are now on Sidharth and Kiara’s first photos as bride and groom???@SidMalhotra, @advani_kiara pic.twitter.com/CroIt37Qc5
— ETimes (@etimes) February 7, 2023
#JuhiChawla arrived in Jaisalmer to attend #SidharthMalhotra and KiaraAdvani’s wedding and says they make a lovely couple ??#sidkiara #sidkiarawedding #sidharthkiarawedding #sidkishaadi pic.twitter.com/Qdp2YCc5Wb
— Pinkvilla (@pinkvilla) February 7, 2023
Throwback to the time when it all started!?❤️
We can’t wait to see Sid-Kiara as husband and wife.?#KiaraSidharthwedding #SidKiaraWedding #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #sidkishaadi #sidkiara #SidKiaraKiShaadi pic.twitter.com/PqsLWq2vm4— Imyogi Sharma (@Imyogishrma) February 6, 2023