newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Katrina Kaif: कैटरीना कैफ ने कुछ इस तरह किया पति की फिल्म का प्रमोशन, देखकर विक्की कौशल ने भी लूटाया प्यार

Katrina Kaif: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति विकी कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके का पोस्टर शेयर किया है और लोगों से खास अपील की है। कैटरीना कैफ की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखने के बाद विकी कौशल का रिएक्शन भी सामने आया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विकी कौशल दोनों एक पावरफुल कपल है। अपनी निजी जिंदगी और वर्कफ्रंट दोनों ही मामलों में ये खूब चर्चा बटोरते हैं। इन दिनों विकी कौशल अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन के बाद अपने घर मुंबई लौटे हैं। ये फिल्म 1 दिन पहले यानी 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने करीब 5.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी कर लिया है। इस फिल्म को लोगों का तो प्यार मिल रहा है साथ ही विकी कौशल को अपनी फिल्म के लिए पत्नी कटरीना से भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति विकी कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके का पोस्टर शेयर किया है और लोगों से खास अपील की है। कैटरीना कैफ की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखने के बाद विकी कौशल का रिएक्शन भी सामने आया है।

विकी कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके 1 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। एक्टर कई दिनों से फिल्म के प्रमोशन में बिजी थे।  कौशल के अलावा फिल्म में सारा अली खान भी हैं। दोनों की जबरदस्त एक्टिंग लोगों का दिल जीत रही है। अब लगता है कि अपने पति विक्की कौशल की फिल्म के प्रमोशन का जिम्मा कैटरीना कैफ ने उठा लिया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जरा हटके जरा बचके का पोस्टर शेयर किया है साथ ही लोगों से फिल्म देखने की अपील की है।

Vicky Kaushal Katrina Kaif

कैटरीना कैफ कि इस पोस्ट पर विक्की कौशल का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कैटरीना कैफ के पोस्ट को अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए गाना लिखा है- “तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए”। इसके अलावा एक्टर ने दिल और किस वाली इमोजी भी शेयर की है।

Vicky Kaushal Katrina Kaif

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी साल 2021 में 9 दिसंबर को हुई थी। दोनों की शादी राजस्थान में हुई थी जिसमें खास लोग शामिल हुए थे। दोनों एक दूसरे पर अक्सर सोशल मीडिया के जरिए प्यार बरसाते हुए नजर आते हैं। हालांकि कई बार ऐसी भी खबरें सामने आई कि कटरीना कैफ प्रेग्नेंट है लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।