नई दिल्ली।छोटे पर्दे का पॉपुलर क्विज-ओरिएंटेड रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति- सीजन 15 एक बार फिर टीवी पर दस्तक दे चुका है। 14 अगस्त से ही शो टेलीकास्ट हो चुका है। शो के कई एपिसोड सामने आ चुके हैं लेकिन अब एक एपिसोड सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा बताया कि वो दंग रह गए। पहली बार अमिताभ बच्चन को इस बात की जानकारी हुई कि बिहार, उत्तर प्रदेश के अंदर हैं। जी हां..चौंकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये सच है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
View this post on Instagram
उत्तर प्रदेश में है बिहार
शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सेगमेंट खेला गया। जिसमें कपिल देव ने सबसे पहले जवाब देते हुए बिग बी के साथ हॉट सीट पर केबीसी खेला। इस दौरान एक्टर ने कंटेस्टेंट से पूछा कि वो कहां से शो में भाग लेने के लिए आए हैं। कपिल देव जवाब देते हैं कि वो उत्तर प्रदेश के बिहार से आए हैं। ये सुनकर एक्टर दंग रह जाते हैं और कहते हैं कि आप उत्तर प्रदेश के बिहार से कैसे हो सकते हैं क्योंकि ये दोनों तो अलग-अलग राज्य हैं। इस पर कपिल कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के अंदर एक गांव है, जिसका नाम बिहार है। उन्होंने बताया कि उनके गांव के पास से चंबल नदी बहती है, जो बेहद खूबसूरत नजारा है। गांव बिहार इटावा शहर के पास है, जो करीब 3-4 किलोमीटर दूर है। सबसे खास बात की उनके गांव के पास ही पांच नदियों का संगम होता है, जिसमें यमुना, कावेरी, सिंधु, पहुज और चंबल शामिल हैं।
View this post on Instagram
अमिताभ भी हो गए हैरान
गांव के बारे में इतनी खूबसूरत जानकारी पाकर अमिताभ बच्चन भी बेहद खुश नजर आए। ऐसा इसलिए क्योंकि खुद एक्टर इस बारें में नहीं जानते थे। गौरतलब है कि शो 15 हफ्ते तक चलने वाला है और दर्शक शो को 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं। शो में रोजाना लगभग नए कंटेस्टेंट को देखा जा रहा है, हालांकि इस बार शो में काफी कुछ बदल गया है, खासकर अमिताभ बच्चन का लुक,जिसमें पहले से बहुत बदलाव किया गया है।