नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा पिकनिक पर जाने के लिए हां कर देती है लेकिन अनुज कहता है कि अगर तोशू को जरूरत पड़ी तो, तुम वो वादा मत करो, जो निभा न पाओ। माया कहती है कि वो छोटी के साथ चली जाएगी। तभी बा और समर का फोन आता है, ये देखकर अनुज का माथा ठनक जाता है और वो माया को चलने के लिए कहता है।
अनुज से रूठेगी अनुपमा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया पिकनिक की तैयारियों में लगी है। वो पिकनिक का सारा सामान रख लेती है लेकिन फिर भी छोटी खुश नहीं है। वो कहती है कि उसे मम्मी चाहिए। माया उसे समझाती है कि तोशू भैया की हालत ठीक नहीं है,इसलिए मम्मी नहीं आ सकती है। उधर रूठी ही अनुपमा को अनुज मनाने की कोशिश करता है। वो कहता है कि माया को सिर्फ इसलिए हां कहा है क्योंकि वो छोटी की खुशी में कोई परेशानी नहीं चाहता है। जैसा नए साल पर हुआ वैसा, दोबारा न हो। अनुपमा को ये बात बुरी लगती है। वो कहती है कि शायद कल में न जा पाऊं, या चली भी जाऊं लेकिन आपने तो गुंजाइश ही खत्म कर दी।आप लोग खुश रहे, चाहे मेरे बिना ही, बस खुश रहे। इतना कहकर अनुपमा बाहर आकर रोने लग जाती है।
वनराज और काव्या में होगी बहस
वहीं शाह हाउस में काव्या वनराज पर अपना गुस्सा चाहिए करती है। वनराज काव्या के करीब आने की कोशिश करता है लेकिन काव्या उसे धक्का दे देती है। वो कहती है कि अपने शरीर पर अंगारे बर्दाश्त कर सकती हूं लेकिन तुम्हारा हाथ नहीं, ऐसा लगता है कि कोई अजनबी छू रहा हो। वनराज कहता है कि ये कोई फिल्म नहीं जो डायलॉग मार रही हो, मैं तुम्हारा पति हूं। काव्या कहती है कि जो तुमने मेरे साथ किया है न, उसके बाद मेरे मन में तुम्हारे लिए फीलिंग्स खत्म हो गई है। दोनों की बातों को बा सुन लेती है। उधर पिकनिक पर छोटी खेल में मस्त होती है और माया बार-बार अनुज के करीब आने की कोशिश करती हैं। वहां मौजूद सभी लोग अनुज और माया को पति-पत्नी समझते हैं। माया कहती है कि हर बार सभी को बताना जरूरी है, तो अनुज कहता है कि मेरे लिए तो बहुत जरूरी है। आने वाले एपिसोड में वनराज अनुपमा को अपनी जिंदगी में वापस आने के लिए कहेगा।