नई दिल्ली। टीवी का टॉप शो अनुपमा में फैंस बेसब्री से अनुज और अनुपमा की शादी का इंतजार कर रहे हैं। बीते काफी दिनों से शो में अनुज और अनुपमा की शादी की तैयारियां हो रही हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज और तोशू नौकरी जाने की वजह से परेशान हैं। वहीं काव्या खुद का भविष्य संवारने की जद्दोजहद में लगी है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की डांस अकादमी को 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ये खबर सुनकर बापूजी,किंजल और समर के चेहरे पर मुस्कान जाती है जबकि वनराज और बा का चेहरा देखने लायक होता है।
खुद की शादी स्पांसर करेगी अनुपमा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को कॉन्ट्रैक्ट के साथ साथ चेक भी मिलता है जिसको लेकर वो भावुक हो जाती है। अनुपमा अनुज से कहती है कि मैंने अपनी मां के साथ शादी के लिए एक एक पैसा जोड़ते हुए देखा है लेकिन अब मैं खुद अपनी शादी करूंगी। वहीं दूसरी तरफ बा खुश है कि अनुपमा को पैसे मिल गए हैं क्योंकि अब उन्हें उनकी शादी के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेगे। हालांकि वनराज परेशान होता है कि कैसे अनुपमा को पैसे मिल रहे हैं। दोनों बापूजी की कही बात को याद करते हैं जिसमें उन्होंने कहा होता है कि अनुपमा घर की लक्ष्मी है..वो जहां रहेगी समृद्धि आएगी।
View this post on Instagram
अपने एक्स पति को कॉल करेगी अनुपमा
अनुपमा पैसों का चेक बापूजी को देती है और कहती है कि ये आपकी बेटी की पहली कमाई है। अब आप खुलकर अपनी बेटी की शादी में पैसे खर्च करना और अपने सारे अरमान पूरे करना। ये सुनकर बापूजी, समर और किंजल भावुक हो उठती हैं। इसी बीच काव्या अपने पहले पति अनिरुद्ध से बात करती है और वनराज दोनों की बातें सुनकर अपना आपा खो बैठेगा। काव्या अपने भविष्य को लेकर चिंतित है और वो अब वनराज को तलाक देने का मन बना चुकी है।