newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KBC-15: बीच शो में कंटेस्टेंट ने की अमिताभ के डार्क सर्कल की बात, सोशल मीडिया यूज करने को लेकर दे डाली सलाह

KBC-15: शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 का पहला एपिसोड का टेलीकास्ट हो चुका है। शो में धिमाही त्रिवेदी नाम की कंटेस्टेंट को देखा गया। धिमाही त्रिवेदी ने अमिताभ बच्चन के साथ एक दिन में सोशल मीडिया यूज लिमिटेड के बारे में बात की। कंटेस्टेंट ने एक्टर से पूछा-  आप फिल्मों के लिए शूटिंग करते हैं और अब केबीसी के लिए भी। फिर आप सोशल मीडिया कैसे मैनेज करते हैं

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन का मचऑवेटेड शो कौन बनेगा करोड़पति नए सीजन के वापसी कर चुका है। शो 14 अगस्त से ही टेलीकास्ट हो चुका है। पहले एपिसोड में एक यंग कंटेस्टेंट को देखा गया, जिसने अमिताभ बच्चन से डार्क सर्कल के बारे में बात की। कंटेस्टेंट का नाम धिमाही त्रिवेदी है, जिन्होंने सोशल मीडिया यूज और डार्क सर्कल को लेकर एक्टर से खुलकर बात की और सुझाव भी दिया कि वो सोशल मीडिया का कम इस्तेमाल किया करें। तो चलिए शो को पहले एपिसोड में क्या कुछ खास हुआ।


शो में अमिताभ के डार्क सर्कल को लेकर हुई बहस

शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 का पहला एपिसोड का टेलीकास्ट हो चुका है। शो में धिमाही त्रिवेदी नाम की कंटेस्टेंट को देखा गया। धिमाही त्रिवेदी ने अमिताभ बच्चन के साथ एक दिन में सोशल मीडिया यूज लिमिटेड के बारे में बात की। कंटेस्टेंट ने एक्टर से पूछा-  आप फिल्मों के लिए शूटिंग करते हैं और अब केबीसी के लिए भी। फिर आप सोशल मीडिया कैसे मैनेज करते हैं?” अमिताभ  कहते हैं कि आपने मेरे पोस्ट देखें हैं। इस पर कंटेस्टेंट कहती है कि- हां देखे हैं..आप रात 2 बजे भी कैसे पोस्ट क कर लेते हैं। एक्टर ने सवाल किया कि क्या वो ऐसा करके कुछ गलत कर रहे हैं।


अमिताभ बच्चन ने बताई अपनी मजबूरियां

धिमाही त्रिवेदी एक्टर से कहती है कि नहीं सर…लेकिन गुजराती में कहा जाता है कि अगर आप देर रात तक मोबाइल यूज हैं तो आपको डार्क सर्कल हो सकते हैं… आपको हर दम हैंडसम दिखना होता है है तो समय से सो जाया करिए। एक्टर ने बड़े ही प्यार से जवाब दिया कि उन्हें उनके फैंस से भी मुलाकात करनी होती है और उनके लिए भी समय निकालना होता है। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो, फैंस नाराज हो जाएंगे। एक्टर ने आगे कहा कि फैंस उनके ब्लॉग्स का इंतजार करते हैं…अगर वो पोस्ट नहीं डालते तो फैंस का नाराजगी भी झेलनी पड़ती है।