
नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में एक हैं। उनकी फिल्में फैंस को खूब पसंद आती है लेकिन अगर काजल राघवानी की जोड़ी अगर खेसारी लाल यादव के साथ होती है तो फैंस को मजा दोगुना हो जाता है। खेसारी और काजल राघवानी की फिल्में और रोमांस खूब पसंद किया जाता है। अब खेसारी और काजल राघवानी की फिल्म सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रही है और आप इस फिल्म का मजा फ्री में ले सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म है और आप इसे कहां देख सकते हैं।
वायरल हुई फिल्म
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी सभी को अच्छी लगती है और अब सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म “दुल्हन गंगा पार के” वायरल हो रही है। फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का जमकर रोमांस देखा गया है। फिल्म में खेसारी का नाम कृष्णा है और काजल का नाम राधा है। फिल्म में राधा को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और मुश्किलों से निकलने के लिए खेसारी काजल की मदद करते हैं। फिल्म बहुत अच्छी है और आप इसे यूट्यूब के यशी फिल्म पर देख सकते हैं।
View this post on Instagram
व्यूज आए धमाकेदार
फिल्म की कास्ट की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव, कीर्ति यादव, काजल राघवानी, अमरपाली दुबे, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, महेश आचार्य, प्रकाश जैस, स्वीटी सिंह, देव सिंह, दीपक सिन्हा समर्थ चतुर्वेदी ने रोल किया है। फिल्म को डायरेक्ट असलम शेख ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण अरविन्द आनंद ने किया है। फैंस भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ना बॉलीवुड ना हॉलीवुड सिर्फ खेसारी लाल यादव जी। एक दूसरे ने लिखा- पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री में एक ही शेर है जो हमारे ट्रेंडिंग स्टार खेसारी भैया जी।