newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्यार में डूबे खेसारी लाल यादव और श्वेता सेन, खा रहे जन्म-जन्म की कसमें

Khesari Lal Yadav new song: खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस का नया गाना जुग जुग जियत रह सईया हो रिलीज हो गया है जिसमें खेसारी लाल यादव और श्वेता सिंह का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। गाना बहुत रोमांटिक हैं, जिसमें खेसारी कहते हैं कि जिंदगी में तुम्हारे खातिर सब कुछ करना है

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों और फिल्मों से छाए रहते हैं। एक्टर की फिल्म रिश्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बीचे महीने उनकी दूसरी फिल्म डंस रिलीज हुई थी। डंस में एक्टर ने एक माफिया का रोल प्ले किया था, जो अपने परिवार की मौत का बदला लेता है। अब इसी फिल्म का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जो काफी रोमांटिक है..तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।

श्वेता के साथ खेसारी का रोमांस

खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस का नया गाना जुग जुग जियत रह सईया हो रिलीज हो गया है जिसमें खेसारी लाल यादव और श्वेता सिंह का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। गाना बहुत रोमांटिक हैं, जिसमें खेसारी कहते हैं कि जिंदगी में तुम्हारे खातिर सब कुछ करना है तो श्वेता सिंह कहती हैं-  जुग जुग जियत रह सईया हो..राजा जी..हंसते रह जिंदगी मा…। गाने में दोनों की अपने-अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक गाने पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और फैंस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है।

ट्रेंडिंग में है गाना

एक यूजर ने लिखा-लोग हमें गर्व से कहते है बिहारी…और जिनका गाना हमेशा ट्रेंडिग में रहता है उन्हें खेसारी ब्रांड कहते है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है कि अब सब लोग लहंगा, चोली के दीवाने हो गए हैं… तभी तो इतना अच्छा गाना का ये हाल है। एक अन्य ने लिखा- कसम से जब से गाना आया है तब से लगातार देख रहे है मन नहीं भर रहा है। फिल्म की बात करें तो फिल्म में खेसारी और श्वेता सेन के अलावा शाहवर अली शामिल हैं।