
नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव को भोजपुरी जगत का ट्रेंडिंग सुपरस्टार कहा जाता है, क्योंकि उनका हर गाना रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है।हाल ही में एक्टर का नया गाना त्योहार को देखते हुए भगवान शिव की भक्ति में रमा गाना रिलीज हो चुका है। पहले गाने का पोस्टर और टीजर सामने आया था लेकिन अब पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। गाना आज सुबह ही रिलीज हुआ है, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
View this post on Instagram
नशेड़ी ड्राइवर बने खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव का नया गाना ड्राईवर अभी नया बा रिलीज हो चुका है। गाने में खेसारी लाल यादव गाड़ी के ड्राइवर बने हैं, जो श्रद्धालुओं को बाबा के दर पर ले जा रहे हैं लेकिन 4 चिलम पीने के बाद ही वो गाड़ी चला पाते हैं। ऐसे में खुशी कक्कड़ भगवान से प्रार्थना कर रही हैं कि बाबा तेरे दर पर आ रही हूं तो मेरे ध्यान रखना क्योंकि ड्राइवर अभी नया नया है। गाने में खेसारी चिलमबाज लग रहे हैं। गाने का म्यूजिक बहुत कैची है,जो किसी को भी नाचने पर मजबूर कर देता है। फैंस को भी सावन का गीत बहुत पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
फैंस ने लगाए भोले बाबा की जय के जयकारे
एक यूजर ने गाने की तारीफ कर लिखा- जैसे बालीवुड का माहानायक अमिताभ बच्चन है वैसे ही भोजपुरी इंडस्ट्री का माहानायक खेसारी यादव भैया है..हर गाना लाजवाब होता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ऐसा कोई जिला नहीं जो हमारे यादव परिवार से हिला नही । जय यादव जय माधव। एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी इंडस्ट्री का ब्लॉकबस्टर गाना, सिर्फ का लव यू, भैया जी हमेशा सपोर्ट करें….जय जय भोले बाबा की जय हो। काम की बात करें तो खेसारी की फिल्म डंस यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुई है। अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो आज ही जाकर देख सकते हैं।