newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खेसारी लाल यादव ने हजारों की भीड़ के सामने काजल राघवानी संग कर दी ऐसी हरकत की शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी

Khesari Lal Yadav-Kajal Raghwani Hot Romance: काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर जोड़े में से एक हैं। ऐसे में इनका एक वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें खेसारी लाल यादव खुल्लम-खुल्ला हजारों लोगों के सामने काजल संग कर रहे हैं ऐसी हरकतें की देखकर छूट जाएगा आपका भी पसीना।

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग सुपरस्टार हैं। उनका कोई भी गाना हो आते ही वायरल होना तो तय है। भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी ने यूं तो कई हीरोइनों के साथ काम किया है लेकिन एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर जोड़े में से एक हैं। ऐसे में इनका एक वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें खेसारी लाल यादव खुल्लम-खुल्ला हजारों लोगों के सामने काजल संग कर रहे हैं ऐसी हरकतें की देखकर छूट जाएगा आपका भी पसीना।

काजल और खेसारी का हॉट रोमांस:

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी हजारों लोगों की भीड़ के सामने काजल राघवानी संग बोल्ड रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, काजल और खेसारी का ये वीडियो साल 2017 में आई इनकी सुपरहिट फिल्म ”मुकद्दर” के फेमस गाने ”होरहा के चना (Horha Ke Chana)” का है।

इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है जबकि गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं। गाने को मधुकर आनंद ने अपना संगीत दिया है। इस गाने को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। रिलीजिंग के इतने सालों बाद एक बार फिर से ये गाना धूम मचा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 97 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलो चुके हैं।

बता दें कि गाने के वीडियो में खेसारी और काजल स्टेज पर सिजलिंग डांस मूव्स कर रहे हैं जिसे देखकर हजारों दर्शक खूब तालियां बजाकर झूम रहे हैं। लाल रंग के लहंगा चोली में काजल राघवानी गजब की हॉट नजर आ रही हैं। ऊपर से उनके कातिलाना डांस मूव्स किसी की भी नियत खराब करने के लिए काफी हैं। ब्लैक आउटफिट में खेसारी भी स्मार्ट नजर आ रहे हैं। गाने में खेसारी और काजल की केमिस्ट्री और उनका ऑन स्टेज रोमांस देखने लायक है।