newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khesari Lal Yadav Election: तेजस्वी यादव-नीतीश सरकार को खेसारी लाल यादव ने दिखाया आईना, क्या BJP का थाम सकते हैं दामन?

Khesari Lal Yadav Election: खेसारी ने खुले तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है और भोजपुरी के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने वहां काम करते हुए भी बीजेपी का दामन थामा है। इस लिस्ट में पवन सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी का नाम शामिल है।

नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव सिनेमा को छोड़ राजनीति में उतर आए हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि एक्टर का ये लेटेस्ट वीडियो बता रहा है जिसमें सिंगर खुलेआम बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं। खेसारी ने जमकर नीतीश और तेजस्वी सरकार को खरी-खोटी सुनाई है..। वैसे सिंगर ने हमेशा राजनीति में आने से इनकार किया है लेकिन सिंगर का सीधा बिहार सरकार पर हमला ये बता रहा है कि वो भी राजनीति में रूचि ले रहे हैं लेकिन खेसारी वाकई राजनीति में अपने पत्ते खोलने वाले हैं?  वीडियो सामने आने से नया भूचाल आ गया है, तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

नीतीश-तेजस्वी सरकार पर हमलावर खेसारी

खेसारी ने भरे मंच से बिहार की नीतीश और तेजस्वी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि- यदि यहाँ उद्योग- धंधे होते तो फिर कोई घर से दूर कमाने ही क्यों जाता। सिंगर ने कहा- राज्य में जब अस्पताल ही नहीं होंगे तो गांव वालों इलाज कहां से कराएंगे…।नेता लोग  अपना इलाज करवाने के लिए एम्स जाते हैं..मुंबई जाते है और तो और विदेश भी जाते हैं…तो जब ये लोग अपने इलाज के लिए अस्पताल नहीं खुलवाए हैं तो हमारे इलाज के लिए कहां से खुलवाएंगे। उन्होंने कहा है कि बिहार में कोई बदलाव नहीं हुआ। हमारे पास रोजी नहीं है, काम नहीं  है..। अगर रोजी होती या काम होता तो कमाने के लिए घर से दूर क्यों जाना पड़ता।

खेसारी ने खोली बिहार सरकार की पोल

सिंगर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार से जाकर लोग उत्तर प्रदेश में रोजगार करते हैं,क्योंकि वहां काम है। वहां की सरकार रोजगार देती है लेकिन बिहार सरकार को कोई चिंता नहीं है। वीडियो में सिंगर ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन ये सीधा निशाना नीतीश और तेजस्वी की सरकार पर है। सिंगर ने सीधे तौर पर बिहार सरकार पर सवाल किए हैं, तो क्या खेसारी साल 2024 के चुनावों में हिस्सा ले सकते हैं..और वो भी बीजेपी के खाते से। खेसारी ने खुले तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है और भोजपुरी के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने वहां काम करते हुए भी बीजेपी का दामन थामा है। इस लिस्ट में पवन सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी का नाम शामिल है। अगर कल को खेसारी भी बीजेपी का हिस्सा बनते हैं तो हैरानी की बात नहीं है।