
नई दिल्ली। जब भी भोजपुरी सिनेमा में जबरदस्त जोड़ियों की बात होती है तो काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी आज भी याद की जाती है। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं लेकिन प्यार, शादी और ब्रेकअप के बाद दिनों का रिश्ता बहुत बुरे मोड़ पर खत्म हुआ, जिसके बाद दोनों ने साथ न आने का फैसला किया। हालांकि आज भी दोनों की पुरानी फिल्में खूब पसंद की जाती हैं। हम आपके लिए काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की पुरानी फिल्म लेकर आए हैं जिसे आप फ्री में देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी हैं।
हंसी नहीं रोक पाएंगे
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया है लेकिन कुछ फिल्में सिनेमाघरों में जबरदस्त हिट साबित हुई हैं, जिन्हें आज भी फैंस देखना पसंद करते हैं। उनमें से एक फिल्म है- बलम जी लव यू..। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में खेसारी और काजल को कॉलेज में एक प्यार हो जाता है लेकिन काजल के घरवालें उनकी सगाई जबरदस्ती किसी पहलवान से करा देते हैं। खेसारी काजल को भगाने का प्लान बनाते हैं लेकिन काजल शर्त रखती हैं कि पहलवान को कुश्ती में हरा दें और उन्हें जीतकर ही ले जाए…। खेसारी ऐसा ही करते हैं।
कॉमेडी और रोमांस का कॉकटेल हैं फिल्म
फिल्म में आपको रोमांस और कॉमेडी दोनों देखने को मिलने वाली है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव, अशोक समर्थ, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा, संजय महानंद दिखेंगे। जबकि फिल्म प्रोड्यूसर सीमा देवी रूंगटा और आनंद कुमार रूंगटा ने किया है। फिल्म डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म को फैंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा- खाने में तरकारी और भोजपुरी में खेसारी नहीं रहेगा तो स्वाद फीका हो जाता हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मास्टरपीस है ये फिल्म।