newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डंस से भी खतरनाक फिल्म लेकर आए खेसारी लाल यादव, पोस्टर ने उड़ा दी नींद

Khesari Lal Yadav New film poster: फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्में में खेसारी के अलावा आकांक्षा पुरी, नीलम गिरी, जे नीलम, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, सोनू पांडे, रितु चौहान, विनोद मिश्रा, सोनिया मिश्रा, महेश आचार्य, प्रियंका सोनी, दीपक सिन्हा, स्मार्ट चौर्वेदी समेत कई स्टार दिखने वाले हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में वैसे तो कई सारे सिंगर हैं लेकिन खेसारी लाल यादव को खास तौर पर अपने गानों के लिए ही जाना जाता है। एक्टर बैक टू बैक गाने लाकर फैंस को पिछले गाने के जोन से निकलने का मौका तक नहीं देते हैं और नया गाना रिलीज कर देते हैं। हाल के दिन में खेसारी ने जतवा के दांतवा, किरिया बाटे बलम, मूड नईखे, डर लागे सटला पर रिलीज किया है, जो खूब पसंद किए जा रहे हैं लेकिन इसी बीच खेसारी की नई फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है जो पिछली फिल्म डंस से भी खतरनाक है। तो चलिए जानते हैं कि फैंस को पोस्टर में क्या खास पसंद आया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sur Music (@surmusic11)


नए पोस्टर के साथ आए खेसारी

खेसारी लाल यादव ने अपनी नई फिल्म की जानकारी फैंस को दी है। फिल्म का नाम है- अग्नि परीक्षा। पोस्टर में एक्टर खून से लहूलुहान हैं और उनके हाथ में किसी की गर्दन भी है। पोस्टर में एक महिला भी दिख रही हैं जिसके साथ एक शख्स जबरदस्ती कर रहा है। पोस्टर देखकर लग रहा है कि खेसारी एक बार फिर बदले की आग में जलती फिल्म लेकर आ रहे हैं। पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा- सुर म्यूजिक वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत करता है..देसी भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक..”अग्नि परीक्षा”।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)


बवाल मचाने वाली है फिल्म

फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्में में खेसारी के अलावा आकांक्षा पुरी, नीलम गिरी, जे नीलम, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, सोनू पांडे, रितु चौहान, विनोद मिश्रा, सोनिया मिश्रा, महेश आचार्य, प्रियंका सोनी, दीपक सिन्हा, स्मार्ट चौर्वेदी समेत कई स्टार दिखने वाले हैं। फिल्म को डायरेक्ट लाल बाबू पंडित ने किया है, जबकि फिल्म के निर्माता सुरेंद्र यादव हैं। फैंस को भी फिल्म का पोस्टर काफी पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा- इस बार एक नया रिकॉर्ड बनने वाला है अग्नि परीक्षा सिनेमा के साथ और 24 सिनेमा आएगा तो फिर सभी जगह बवाल मत जागा सुपरहिट सिनेमा रहेगा