newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नए साल पर खेसारी लाल यादव ला रहे रशियन!,अपनी गर्लफ्रेंड को बता रहे बेवफा, जानें पूरा माजरा

Khesari Lal Yadav new song Russian Aayegi: खेसारी के गानों की लिस्ट में एक और गाना शामिल हो गया। कल की खेसारी ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग रशियन आयेगी के लिरिक्स जारी कर दिए हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव को अपनी एक्टिंग के साथ-साथ भोजपुरी के रंगीन गानों के लिए भी जाने जाते हैं। वो ऐसे गाने लेकर आते हैं कि उन गानों का डीजे पर बजना तय होता है। अब एक्टर नए साल के उपलक्ष्य में धमाकेदार गाना लेकर आए हैं जिसमे वो रशियन लाने की बात कर रहे हैं। गाना आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, हालांकि अभी तक गाने की वीडियो जारी नहीं की है लेकिन जल्द ही रिलीज हो जाएगा।

यूट्यूब पर रिलीज हो गया है गाना

खेसारी के गानों की लिस्ट में एक और गाना शामिल हो गया। कल की खेसारी ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग रशियन आयेगी के लिरिक्स जारी कर दिए हैं। गाने में एक्टर अपनी प्रेमिका से कह रहे हैं कि अगर बेवफा छोड़कर जाएगी तो हर दिन रशियन आयेगी। यूट्यूब Global Music Junction Pvt. Ltd पर पूरा गाना आ चुका है लेकिन जल्द ही सिंगर गाने की वीडियो भी लेकर आने वाले हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी के.टी ने गाया है,जबकि गाने के लिरिक्स प्रकाश बारूद ने लिखे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

फैंस दे रहे रिस्पांस

खेसारी के नए गाने को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। उनके फैंस का कहना है कि गाना नंबर-1 ट्रेंड करने वाला है। एक यूजर ने लिखा-भाई यह गाना तो पक्का 500 मिलियन जाना चाहिए क्योंकि भाई ने बोला रशियन आएगी। एक अन्य ने लिखा- पूरा यूट्यूब को खाली कर दो ट्रेंडिंग स्टार खेसारी भैया का गाना आ रहा है 1एक नंबर पर। एक दूसरे ने लिखा-बिहार में दो चीज फ़ेमस है 1 लालू जी के भाषण और 2 खेसारी जी के शासन। पोस्ट के नीचे आपको तमामा ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।