नई दिल्ली । खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर हैं। इनका जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है तो कुछ ही देर में ट्रेंड करने लगता है और यही कारण है कि खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है। खेसारी लाल जनता का मूड समझते हैं और आए दिन अपने तड़कते भड़कते गानों के जरिए लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर खेसारी लाल यादव का नया गाया ‘कोरवा में सुता के’ रिलीज हुआ है। आइए इस खबर में आपको खेसारी लाल के इस सुपरहिट गाने के बारे में विस्तार बताते हैं।
बता दें खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ‘कोरवा में सुता के’ आज यानी 22 अप्रैल को शुजय म्यूजिक वर्ल्ड नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। खेसारी लाल बैक टू बैक सुपरहिट गाने रिलीज किए जा रहे हैं। वहीं बात करें इस नए गाने ‘कोरवा में सुता के’ की तो इसमें खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी की जानी मानी कलाकारा नीतू यादव दिख रही हैं। गाने में नीतू यादव खेसारी लाल की पत्नी के किरदार में है। इन शानदार गाने की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस के पति यानी खेसारी लाल घर से दूर किसी काम के कारण चले जाता है तो उसी की याद में नीतू यादव अपना समय व्यतीत कर रही है। ये गाना इसी दृश्य के इर्द गिर्द फिल्माया गया है।
View this post on Instagram
वहीं अब गाने के कर्ता धर्ता के बारे में बात करें तो इसको अपनी मधुर आवाज से नवाजा है खुद खेसारी लाल यादव ने और इनका बखूबी साथ भोजपुरी की एक मात्र सुपरस्टार फिमेल सिंगर शिल्पी राज ने दिया है। इसके लिरिक्स टुनटुन यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा है।