नई दिल्ली । देश और दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रहा भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों काफी ट्रेंड में है। भोजपुरी फिल्में और गाने लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। जब भी कोई नया भोजपुरी गाना रिलीज होता है तो लोग उसपर जमकर रिल्स और वीडियो बनाने लगते हैं। वैसे ये सब संभव हो पाता है यहां के कलाकारो के कारण और उनमें से ही एक है भोजपुरी के जाने माने एक्टर व गायक खेसारी लाल यादव जिन्हें लोग ट्रेंडिंग स्टार के नाम से भी जानते हैं। खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। ये जहां भी अपना प्रोग्राम करते हैं जन सैलाब उमड़ पड़ता है। खैर, खेसारी लाल भी अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करते हैं इसलिए आज इनका एक और धमाकेदार गाना ‘पातर तिरिया’ रिलीज हुआ है। तो चलिए आपको इस बवाल गाने के बारे में विस्तार से बताते हैं।
खेसारी लाल यादव एक ऐसा नाम बन गया है जो लोगों के दिलो पर राज करता है। इनके शादी-लग्न वाले गाने हो या फिर प्यार-मोहब्बत वाले गाने या हो कॉमेडी से लबरेज गाना, हमेशा से ही लोगों को ये काफी पसंद आता है। आज इनका नया गाना ‘पातर तिरिया’ अनंत म्यूजिक वर्ल्ड नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। बता दें इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ सपना चौहान दिख रही हैं। सपना और खेसारी की जोड़ी इन दिनों काफी हिट साबित हो रही है। इनका ‘निंबू खरबूजा भईल’ गाना हो या फिर ‘राम जाने’ गाना दर्शकों को ये जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। गाने में सपना चौहान वेस्टर्न कपड़ो में कहर ढा रही हैं तो खेसारी लाल के ठुमके भी कुछ कम नजर नहीं आ रहे हैं। दोनों ही कलाकारों की नटखट-रोमांटिक बॉन्डिंग भी देखने लायक है।
View this post on Instagram
वहीं इस गाने के गायक खुद खेसारी लाल यादव हैं और शिल्पी राज ने फीमेल सिंगर के तौर पर इनका अच्छा साथ दिया है। इसके शानदार लिरिक्स टुनटुन यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। खेसारी लाल यादव और इनके गानो के क्रेज के बारे में बात करें तो इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं मात्र 6 से 7 घंटे में ही इसको 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसके बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है।