newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khesari Lal New Bhojpuri Song : खेसारी लाल यादव को क्यों धोखा दे रही है सपना चौहान, इस नए भोजपुरी गाने में मिल जाएगा जवाब

Khesari lal New Song : खेसारी लाल के इन नए गाने ने आते ही पूरी इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है। इस नए गाने और खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इसके व्यूज से लगा सकते है, मात्र रिलीज की कुछ घंटे में 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसका सिलसिला लगातार बढ़ते ही जा रहा है।

नई दिल्ली । भोजपुरी इंडस्ट्री की पहचान आज के समय में देश और दुनिया में काफी बढ़ रही है उसका कारण है यहां के बेहतरीन कलाकार। भोजपुरी इंडस्ट्री की जब भी बात होती है तो कई कलाकारों के नाम दिमाग में आते हैं लेकिन एक ऐसा भी कलाकार है जो अपनी मेहनत, लगन और टैलेंट से आज इस मुकाम पर पहुंच गया है की लोगों के जुबान पर बस उसी का नाम है ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव। अब लोगों ने इनको ये नया नाम ट्रेंडिंग स्टार इसलिए दिया है क्योंकि इनका जब भी कोई नया गाना रिलीज होती है तो वो ट्रेंड करने लगता है। खैर आज एक बार फिर खेसारी लाल अपने नए गाने ‘राम जाने’ के जरिए लोगों के दिलो पर छाने आ गए हैं। तो ज्यादा आपको बातों में ना उलझाते हुए खेसारी लाल यादव के इस नए गाने के बारे में बताते हैं।

खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘राम जाने’ मंशा एंटरटेनमेंट(Mansha Entertainment) नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। बता दें खेसारी लाल के इन नए गाने ने आते ही पूरी इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है। इस नए गाने और खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इसके व्यूज से लगा सकते है, रिलीज के मात्र कुछ ही घंटे में 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसका सिलसिला लगातार बढ़ते ही जा रहा है। खैर, ‘राम जाने’ गाने में खेसारी लाल यादव के साथ सपना चौहान दिख रही हैं। बता दें सपना चौहान हैं तो हिमाचल प्रदेश की लेकिन अब भोजपुरीया रंग में ढल चुकी हैं और इन्होंने काफी कम समय में लोगों के दिलो पर राज करना भी शुरू कर दिया है। गाने में सपना अपने प्रेमी(खेसारी) को मनाते हुए दिख रही हैं लेकिन खेसारी मानने को तैयार नहीं है। ये पूरा गाना इसी मान मनौवल पर फिल्माया गया है। ऑनस्क्रीन खेसारी और सपना की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद आती है और यही कारण है कि दोनों कलाकार ज्यादातर एक दुसरे के साथ काम करना पसंद भी करते हैं।

इस लाजवाब गाने के पिछे कई कलाकारों की मेहनत है। इसके गायक हैं खुद खेसारी लाल यादव और भोजपुरी की ट्रेंडिंग फीमेल सिंगर शिल्पी राज। वहीं इसके लिरिक्स ने लिखे हैं अखिलेश कश्यप ने और म्यूजिक डायरेक्टर विकास यादव हैं। डायरेक्टर पवन पाल हैं। खेसारी लाल के इन नए गाने ने आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है, तो देर किस बात भी आप भी इस बेहतरीन गाने को सुन रंग जाइए भोजपुरीया रंग में।