newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khesari Lal New Holi Song : खेसारी लाल और रक्षा गुप्ता होली के रंगों में हुए मदहोश, ये नया गाना सुन आप भी लगेंगे नाचने

Khesari New Bhojpuri Song : भोजपुरी के ट्रंडिग स्टार खेसारी लाल यादव का एक और नया होली वाला गाना ‘कमर ताड़ीखाना भईल’ आज रिलीज हुआ है। बता दें खेसारी लाल का जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है तो उसका हिट होना तो मानो तय है और खास कर इनके होली वाले गानें।

नई दिल्ली । देशभर में सभी लोगों को होली का इंतजार है और बस अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। होली अपने रंगो और रंगीन कार्यक्रमों के लिए काफी प्रचलित है और उन रंगीन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाते हैं गाने, जब गानों की बात हुई है तो हम भोजपुरी इंडस्ट्री को कैसे भूल सकते हैं। पूर्वांचल हो या फिर देश का कोई भी कोना हो होली के कार्यक्रमों में जब तक भोजपुरिया स्वाद न आए तो अधुरा सा लगता है। तो इसी काम को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाई है भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों ने। दरअसल भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का एक और नया होली वाला गाना ‘कमर ताड़ीखाना भईल’ आज रिलीज हुआ है। बता दें खेसारी लाल का जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है तो उसका हिट होना तो मानो तय है और खास कर इनके होली वाले गानें।

ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का आज एक नया गाना ‘कमर ताड़ीखाना भईल’ शुजय म्यूजिक वर्ल्ड नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में खेसारी लाल के साथ भोजपुरी की ट्रेंडिंग फिमेल सुपरस्टार रक्षा गुप्ता दिख रही हैं। बता दें रक्षा गुप्ता भोजपुरी के बड़े बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इस बेहतरीन गाने में इनकी आदाओं और ठुमकों ने चार चांद लगाने का काम किया है। ‘कमर ताड़ीखाना भईल’ गाने में रक्षा गुप्ता साड़ी में मानो कहर ढा रही हैं। दोनों ही कलाकार होली के रंगों में मदहोश दिख रहे हैं और इनकी केमिस्ट्री भी देखने लायक है। खेसारी लाल यादव गाने में रक्षा गुप्ता की सुंदरता की तारीफ कुछ इस प्रकार करते हैं कि वो उनकी कमर की तुलना ताड़ीखाना(महखाना) से कर देते हैं।

इस होली गर्दा उड़ाने वाला ये नया गाना ‘कमर ताड़ीखाना भईल’ के गायक खुद खेसारी लाल यादव हैं। अब खेसारी लाल की पूर्वांचल और देश में फैन फॉलोइंग इतनी है कि इनका गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है, जिसका अंदाजा आप इसके 5 लाख से ज्यादा व्यूज को देख लगा सकते हैं। वहीं इस गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी और पिंकू बाबा ने लिखे हैं। वैसे कृष्णा बेदर्दी के बारें एक खास बात ये है कि ये अपने ज्यादातर गाने खेसारी लाल यादव के लिए ही लिखते हैं। गाने के म्यूजिक डायरेक्टर एबी गुप्ता हैं।