newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Bhojpuri Holi Song 2024 : होली से पहले खेसारी की हिरोइन का किसने चुरा लिया ‘चोली’, इस नए गाने में मिल जाएगा जवाब

Khesari lal Yadav New Holi Song Released : आज भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का साल 2024 का पहला होली पर फिल्माया गाना ‘मामला चोरी के’ रिलीज हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे की भैया गाने के नाम में तो होली का कहीं जिक्र नहीं है फिर ये होली का गाना कैसे हुआ तो आपके इसी उलझन को खत्म करेंगे हम इस खबर के जरिए।

नई दिल्ली । होली आने वाली है और इसको लेकर देश के कई जगहों पर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। होली में नाचने गाने का रिवाज सालों से चल आ रहा है, खास कर पूर्वांचल के छेत्रों में। अब होली आ रही है तो जाहिर सी बात है भोजपुरी इंडस्ट्री कहां पीछे रहने वाली है। भोजपुरी के कलाकार भी अपने नए नए होली के गानों के जरिए लोगों को मनोरंजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का साल 2024 का पहला होली पर फिल्माया गाना ‘मामला चोरी के’ रिलीज हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे की भैया गाने के नाम में तो होली का कहीं जिक्र नहीं है फिर ये होली का गाना कैसे हुआ तो आपके इसी उलझन को खत्म करेंगे हम इस खबर के जरिए।

देखिए भैया खेसारी लाल का जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो वो चंद मिनटों में वायरल हो जाता है और खास कर उनके होली के गाने। दरअसल, खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘मामला चोरी के’ खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो कि खेसारी लाल के द्वारा ही मैनेज्ड चैनल है। इन नए गाने में खेसारी लाल यादव के साथ सपना चौहान दिख रही हैं। बता दें सपना चौहान खेसारी लाल के साथ कई गानों में काम कर चुकी हैं और इनको सबसे ज्यादा काम खेसारी लाल के गानों में ही मिलता है। खैर, अब गाने की बात करें तो इसमें होली का दृश्य दिखाया गया है और होली से पहले सपना चौहान का चोली किसी ने चुरा लिया है, इसी को लेकर खेसारी लाल और सपना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे हैं और कहते हैं कि चोर ने ना तो कोई महंगी चीज चुराई, और ना तो सोना चांदी चुराया, बस ‘चोली’ चुरा कर भाग गया। बता दें पूरा गाना इसी घटनाक्रम पर फिल्माया गया है। वैसे गाने के अंत तक इसका पता नहीं चल पाया की चोली चुराई किसने।

अब आपको इस लाजवाब गाने के कर्ता धर्ता के बारे में बताते हैं, इस गाने को अपनी आवाज से नवाजा है खुद खेसारी लाल यादव ने और इनका साथ भोजपुरी की फेमस फिमेल सिंगर शिल्पी राज ने दिया है। वहीं अपने कलम के जादू से अक्षरों को सजाया है कृष्णा बेदर्दी ने। म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है। इस गाने की लोकप्रियता की बात करें तो कुछ ही घंटो में 4 लाख से ज्यादा लोग इसको देख चुके हैं, अब आप खेसारी लाल की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगा सकते है। तो गाने के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद यकीनन आपके मन में गाने को सुनने के लिए बेताबी छा रही होगी तो देर किस बात की जाइए और आनंद लीजिए इस होली के नए गाने का।