नई दिल्ली । भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का आज एक और नया गाना ‘ जा ए करेजा 2’ रिलीज हुआ है। बता दें खेसारी लाल यादव आज के समय में भोजपुरी का काफी पॉपुलर स्टार हैं, इनके गानों और फिल्मों पर फैन्स अपना भरपूर प्यार लुटाते हैं और यही कारण है कि इनका जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है तो चंद घंटो में ये वायरल भी हो जाता है। खैर, अब बात करते हैं इनके नए गाने ‘जा ए करेजा 2’ की, तो इनके इस गाने ने भी आते ही पुरे इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है। तो चलिए आपको इस खबर के माध्यम से इस लल्लनटॉप गाने के बारे में विस्तार से बताते हैं।
बता दें इस लाजवाब गाने को ‘वेस्ट भोजपुरी’ नाम के यूट्यूब गाने पर रिलीज किया गया है और कुछ ही घंटो में इसको 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस ‘जा ए करेजा 2’ गाने में खेसारी लाल यादव के साथ बेहद ही हसीन और काफी कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली सपना चौहान दिख रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सपना चौहान ने अब तक जितने भी भोजपुरी में वीडियो सॉन्ग किए है सबसे ज्यादा उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ ही काम किया है। खैर, गाने में खेसारी लाल और सपना की ड्रेसिंग और बॉन्डिंग काफी सुंदर लग रही है।
अब आपको ‘जा ए करेजा 2’ गाने के कर्ता धर्ता के बारे में बता देते हैं। तो गाने को गाया है खेसारी लाल ने और इनका साथ दिया है भोजपुरी की काफी चर्चीत और फेसम फिमेल सिंगर शिल्पी राज ने। वैसे शिल्पी राज के बारे में भी एक रोचक बात ये है कि भोजपुरी गानों में ज्यादातर हमें इन्हीं की तड़कती-भड़कती आवाज सुनने को मिलती है। वहीं गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और इसको म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है। तो जाइए और आनंद लीजिए इस मजेदार गाने का।