नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री सिर्फ तीन वजहों से ही फेमस है और वो हैं ‘गाने’, ‘गजब गाने’ और ‘झन्नाटेदार गाने’। पूर्वांचल में शादी-ब्याह हो या बर्थडे पार्टी, जब तक भोजपुरी गाने न बजाए जाए तो लठमार शुरू जाता है यानी लड़ाई। लोगों के दिलों तक तो छोड़िए अब तो दिमाग पर भी भोजपुरी का खुमार चढ़ता जा रहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री में आज की तारीख में दो ही लोगों की बादशाहत है। पहले तो हैं पावर स्टार पवन सिंह और दूसरे हैं ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, तो आज ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का एक और नया गाना ‘कमर के कमाई’ रिलीज हुआ है, जिसको सुनने के बाद यकीन मानिए आप झूमने पर मजबूर न हो जाए तो कहिएगा।
दरअसल, खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘कमर के कमाई’ रिलीज किया है। इस गाने में सुपरस्टार खेसारी के साथ बेहद ही हॉट और भोजपुरी की बोल्ड डांसर नम्रता मल्ला दिख रही हैं। वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब खेसारी के साथ नम्रता मल्ला ने हिट गाना दिया है। इससे पहले भी दोनों ‘तबला’ गाने में धूम मचाते दिख चुके हैं। ‘कमर के कमाई’ गाने में नम्रता मल्ला और खेसारी की बॉन्डिंग लाजवाब लग रही है और नम्रता मल्ला के नारंगी लहंगा चोली में ठुमके मानों गर्दा मचाए हुए है। वहीं, खेसारी भैया की तो बात ही अलग है।
खुद खेसारी लाल यादव ने ‘कमर के कमाई’ को अपने झन्नाटेदार गाने से सराबोर किया है और इसमें इनका एवरग्रीन शिल्पी राज ने भरपूर साथ निभाया है। वहीं, इसके बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और म्यूजिक डॉयरेक्टर रोशन सिंह हैं। बता दें ये गाना फास्ट सॉन्ग है, तो जाहिर-सी बात है कि ये पार्टी सॉन्ग है, तो देर किस बात की इस गाने को ‘अन्नपूर्णा फिल्म्स’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, तो जाइए और लुफ्त उठाइए इस बेहतरीन गाने का।