
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव को अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग टैलेंट के लिए भी जाना जाता है।सिंगर के गाने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा देते हैं,जबकि फिल्में मिलियन में व्यूज लेकर आती हैं। खेसारी अपनी फिल्मों में हर तरीके का रोल करते हैं,चाहें वो एक्शन से भरा हो या कॉमेडी से, हर किरदार को खेसारी जिंदा कर देते हैं। अब एक्ट्रेस का कॉमेडी से भरा एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वो लंदन की सड़कों पर लिट्टी चोखा बेच रहे हैं लेकिन एक गौरी मैम ने इनकी हालत खराब कर दी हैं।
View this post on Instagram
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर खेसारी की फिल्म का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लंदन में लिट्टी-चोखे की दुकान चला रहे हैं।तभी दुकान पर एक विदेशी मैम आती है और लिट्टी-चोखा मांगती हैं। खेसारी लिट्टी-चोखा की प्लेट लगाकर देते हैं।अब विदेशी मैम को लिट्टी-चोखा बहुत तीखा लगता है तो वो कहती है कि ये क्या है। खेसारी अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश में विदेशी मैडम को समझाते हैं कि ये सत्तू से बनती है और इसके अंदर अचार डाला जाता है। अब विदेश मैम को ये सब समझ नहीं आता तो वो खेसारी से लिट्टी-चोखे को लैस चिली में बनाने को कहती है लेकिन बेचारी खेसारी चिली को छिली समझते हैं और कहते हैं कि लिट्टी को छील नहीं सकते।
यूट्यूब पर उपलब्ध है फिल्म
वीडियो बहुत अच्छा है और इस बात की गारंटी हम लेते हैं कि ये वीडियो देखकर आपको गारंटी हंसी आनी है। बता दें कि ये वीडियो खेसारी की फिल्म लिट्टी-चोखा का है,जिसमें लीड रोल में काजल राघवानी दिख रही हैं। अगर आपको ये फिल्म देखनी है तो फिल्म आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी।