नई दिल्ली। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी जगत की सुपरहिट जोड़ियों में शुमार है। काजल और खेसारी की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद है। काजल और खेसारी ने सैकड़ों फिल्म और गानों में एक साथ काम किया है। एक समय पर इन दोनों की नजदीकियों के किस्से भी बहुत मशहूर थे। ऐसे में अब एक बार फिर काजल राघवानी और खेसारी लाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी यादव खाली घर का फायदा उठाकर काजल राघवानी को बाहों में भरते हुए नजर आ रहे हैं।
काजल और खेसारी का वीडियो हुआ वायरल
इन दिनों काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें खेसारी खाली सुनसान पड़े घर का फायदा उठाकर काजल राघवानी संग रोमांस करने के लिए उन्हें अपनी बाहों में जकड़ लेते हैं। अरे घबराइए नहीं आपलोग… यहां खेसारी कोई जोर-जबरदस्ती नहीं कर रहे हैं बल्कि ये वीडियो उनकी और काजल राघवानी के सुपरहिट गाने ”जबले जागल बानी” का है।
”जबले जागल बानी” गाना काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म ”संघर्ष” का है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और हनी बी ने मिलकर गाया है। जबकि गाने के बोल प्यारेलाल यादव उर्फ़ कवी जी ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 95 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
गाने के वीडियो में घाघरे और चोली में काजल की हॉटनेस देखने लायक है। तो वहीं रफ एंड टफ लुक में खेसारी ने भी मेला लूट लिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे काजल का मदमस्त कर देने वाला हुस्न देखकर खेसारी यादव बेकाबू हो गए हैं और उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी बाहों में भर लिया है। काजल और खेसारी की आग लगा देने वाली इस केमिस्ट्री को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि ये गाना यूपी से लेकर बिहार तक एक बार फिर हल्ला मचा रहा है।