नई दिल्ली। भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव को अपनी फिल्मों से ज्यादा गानों के लिए जाना जाता है। एक्टर के गाने आते ही सोशल मीडिया पर आग लगा देते हैं और मिलियन में व्यूज लाते हैं। एक्टर की फिल्मों को भी काफी पसंद किया जाता है लेकिन अब खेसारी को उनके नए पोस्ट के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. अब एक्टर ने पोस्ट ही ऐसा डाला है कि सबका दिल जीत लिया है। खेसारी ने पैरालंपिक में जीत हासिल करने वाले शरद कुमार की जमकर तारीफ की है। तो चलिए जानते हैं कि खेसारी लाल ने क्या लिखा है।
शरद कुमार की तारीफ के बांधे पुल
खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर शरद के नाम पोस्ट डाला है,जिसमें उन्होंने शरद की फोटो लगाई है और लिखा है- बाजा फाड़ दिए शरद भाई…..इस जीत से बिहार का मान-सम्मान और ज्यादा बढ़ गया है..ये सिल्वर मेडल हम सबके लिए सोने के मैडल के बराबर है….। ऐसे ही झंड़ा बुलंद करते रहिए। आपको जीत की बहुत-बहुत बधाई और हर मां का आशीर्वाद आप पर यू ही बना रहे। बता दें कि शरद ऊंची कूद के खिलाड़ी हैं और उन्होंने पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में T63 वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। इससे पहले वो टोक्यो पैरालंपिक में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं।
View this post on Instagram
काम में बिजी हैं खेसारी
खेसारी के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है, हर कोई खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खेसारी की तारीफ कर रहे हैं। काम की बात करें तो सिंगर ने सावन के महीने में बाबा के नई सॉन्ग भी रिलीज किए हैं, जिसमें कमर डैमेज, “हद क दी राजा जी, ‘शिवलिंग डूबल बा’, अंबानी बना दे रे बाबा जैसे गाने शामिल हैं। हाल ही में एक्टर का नया गाना टिकुलिया जान मारे भी रिलीज हुआ है,जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।