
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में सिंगर्स बहुत सारे लेकिन हैं लेकिन कुछ सिंगर्स ऐसे हैं जो अपनी मधूर आवाज से फैंस का दिल जीत रहे हैं। ऐसे ही सिंगर हैं खेसारी लाल यादव, जो अपने गानों से फैंस को नाचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म डंस यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी हैं तो देख सकते हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर फिल्म की वाहवाही हो रही है लेकिन इसी बीच एक्टर का धार्मिक सावन का गाना रिलीज होने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
View this post on Instagram
जल्द रिलीज होगा टीजर
खेसारी लाल यादव अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और अब सावन आने वाला है और सावन के भक्ति भरे गीत न आए..ऐसा हो नहीं सकता है। एक्टर के अपकमिंग सावन गीत का पहला पोस्टर सामने आया है, जिसमें वो भगवान शिव की भक्ति कर रहे हैं। पोस्टर में एक्टर चिलम पी रहे है और उनके साथ खुशी कक्कड़ दिख रही हैं। गाने का नाम है- ड्राईवर अभी नया बा। एक्टर को टैग करते हुए लिखा पोस्टर पर लिखा- ड्राईवर अभी नया बा..ई #HitMachine के धमाकेदार Poster हs कल Teaser आई , आप सब आपन प्यार और आशीर्वाद दीजिए ..।
View this post on Instagram
शानदार है पोस्टर
पूरा गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा। पोस्टर सामने आने के बाद फैंस भी काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- सुपर गाना है khesari Lal Yadav ji ब्रांड है भारत में है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ओह यार ऑसम पहले से ही फील हो रहा है क्या अच्छा गाना होगा लेकिन क्यों तो मैं बता दूं कि इसके नाम एस एही माई गेस कर लिया सुपर सुपर। काम की बात करें तो इससे पहले खेसारी का गाना नथुनिया-2 रिलीज किया गया है। गाने पर मिलियन व्यूज आ चुके हैं।