नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव अपने गानों और फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सिंगर के गाने शादी-ब्याह से लेकर पूजा-पाठ के फंक्शन में भी गाए जाते हैं। गानों के साथ-साथ एक्टर की फिल्म डंस भी आ रही है जिसका टीजर रिलीज हो चुका है,जिसमें एक्टर माफिया बने दिख रहे हैं लेकिन अब एक्टर का नया गाना सुबह से ही सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। खेसारी का नया गाना फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि नए गाने में क्या खास है।
डिंपल सिंह के साथ जमी खेसारी की केमिस्ट्री
सोशल मीडिया सेंसेशन खेसारी लाल यादव अपने फैंस को खुश करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। अब एक्टर का नया गाना कलम चबाs गईनी रिलीज हो चुका है। गाने को अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में खेसारी के साथ डिंपल सिंह दिख रही हैं। गाने में खेसारी और डिंपल की प्यारी नोक-झोंक देखने को मिल रहा है। खेसारी गाने में डिंपल की पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन डिंपल तो कमल ही चबा लेती हैं। हालांकि खेसारी गाने में बहुत कोशिश कर रहे हैं कि डिंपल को कुछ सिखा सके लेकिन ऐसा होता नहीं है।
View this post on Instagram
फैंस को भा गया गाना
बात गानें की करें तो गाने को खेसारी लाल यादव, शिल्पी राज ने गाया है,जबकि गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं। गाने को डायरेक्ट और कोरियोग्राफ लक्की विश्वकर्मा ने किया है। फैंस भी गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पूरा भोजपुरी अधूरा है खेसारी लाल यादव के बिना। एक अन्य ने लिखा- जब तक खेसारी भईया भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए काम करेंगे…तब तक ही भोजपुरी गाने और फिल्में देखूंगा। काम की बात करें तो इससे पहले खेसारी का गाना गजब डोले भी रिलीज हो चुका है। ऐसे कई गाने हैं जो अभी रिलीज होने बाकी हैं।