newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काजल राघवानी के नए गाने पर भड़के खेसारी लाल यादव के फैंस, कमेंट सेक्शन में उगला जहर

Khesari Lal Yadav’s fans got angry on Kajal Raghwani: एक अन्य ने लिखा- चेहरे का पानी चमकाने के लिए खेसारी भैया का बड़ा हाथ है तो उनको आपको जाकर धन्यवाद बोलना चाहिए ना कि ऐसे ट्रोल करना चाहिए आपको। एक दूसरे यूजर ने लिखा- खेसारी लाल के लिए ये नौटंकी किया है तुमने।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो अपनी क्यूटनेस और प्यारी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। एक्ट्रेस फिलहाल बड़की दीदी-2 में काम कर रही हैं और एक्ट्रेस की फिल्म मुनिया भी टीवी पर रिलीज हो चुकी है। हालांकि फिल्म अभी यूट्यूब पर रिलीज नहीं हुई है। अपनी फिल्मों के अलावा काजल अपने गाने लईका न चाही डिफेंडर वाला को लेकर भी छाई हुई है लेकिन अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। एक्ट्रेस को खेसारी से जोड़कर लोग उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

गाने को लेकर भड़के खेसारी के फैंस

काजल राघवानी ने अपने ही गाने लईका न चाही डिफेंडर वाला रील बनाई है, जिसके कमेंट सेक्शन में जाकर खेसारी को सपोर्ट करने वाले लोग काजल को खरी-खोटी सुना रहे हैं। रील में काजल एक्सप्रेशन के साथ गाने पर लिपसिंग कर रही हैं लेकिन ये बात खेसारी के फैंस को पसंद नहीं आ रही है। एक यूजर ने लिखा- तेरे नसीब में नहीं है डिफेंडर वाला..तो चिल कर। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कहो आप खेसारी भैया को जलाने के लिए ये गाना बनवा रहे हैं कि भोजपुरी में विवाद अच्छा नहीं लग रहा है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


खेसारी के फैंस ने किया ट्रोल

एक अन्य ने लिखा- चेहरे का पानी चमकाने के लिए खेसारी भैया का बड़ा हाथ है तो उनको आपको जाकर धन्यवाद बोलना चाहिए ना कि ऐसे ट्रोल करना चाहिए आपको। एक दूसरे यूजर ने लिखा- खेसारी लाल के लिए ये नौटंकी किया है तुमने। हालांकि काजल को इस सब से फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उन्होंने हाल ही में ऑस्कर भी सेशन में ट्रोलर्स की क्लास लगाई थी और लिखा था- मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है..क्योंकि सबको पता है ये बात क्योंकि उनको आदत है दूसरों पर गाना बनाने की, नाम लेकर गाना बनाने की..तो ये कोई नहीं बात नहीं है..। उनको आदत है लड़कियों पर गाना बनाने की, उन पर अश्लील इल्जाम लगाने की..।