नई दिल्ली। भोजपुरी गानों और फिल्मों का बोलबाला देश के हर हिस्से में देखने को मिल रहा है। जहां बात ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की आ जाती है तो फैंस खुद पर काबू नहीं रख पाते हैं। एक्टर के फिल्म से लेकर गाने तक सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते हैं।अब एक्टर अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं। एक्टर की फिल्म रंग दे बसंती अब डिजीटली रिलीज होने के लिए तैयार है।जी हां…इस बात की जानकारी खेसारी ने खुद फैंस को दी है, जिसे देखकर फैंस बहुत खुश हैं। तो चलिए जानते हैं कि खेसारी की फिल्म रंग दे बसंती कब रिलीज हो रही हैं।
View this post on Instagram
14 सितंबर को हो रही रिलीज
खेसारी लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है,जिसमें उन्होंने फिल्म रंग दे बसंती का ट्रेलर डाला है और कैप्शन में लिखा है-रंग दे बसंती | वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर। विश्व डिजिटल प्रीमियर ….14 सितंबर, सुबह 06:30 बजे एसआरके म्यूजिक पर। मतलब फिल्म को देखने के लिए 2 दिन का इंतजार करना होगा।फिल्म एसआरके म्यूजिक यूट्यूब पर रिलीज होने वाली है। ये खबर फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। बता दें कि फिल्म सिनेमाघरों में 7 जून को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में भी कामयाब रही थी।
गर्दा उड़ाने के लिए तैयार फैंस
एक यूजर ने खुश होकर लिखा-गरदा उड़ा दी भाई लोग 1 दिन में 1 कोरर व्यू आएगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा-जियो खेसारी लाल भैया जय हिंद जय भारत.. । एक अन्य ने लिखा- 1 दिन भी इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव, रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी समेत कई स्टार्स हैं। फिल्म को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है,जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह हैं..।