नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म उद्योग के दिग्गज एक्टर खेसारी लाल यदव को भला कौन नहीं जानता है। खेसारी ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी साख कायम की है और ये मुकाम पाया है। सावन के महीने में भी उनके कई गाने लॉन्च हो चुके हैं। इन सब के बीच खेसारी का ‘छू के छोड़ देला’ गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में खेसारी अपनी पत्नी के साथ जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। खेसारी का ये जबरदस्त रोमांस देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे।
खेसारी का नया गाना तेजी से हो रहा वायरल
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का यह धमाकेदार भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है। आपको बता दें कि यह गाना खेसारी के टॉप भोजपुरी गानों में से एक है। भोजपुरी का यह सुपरहिट गाना युवाओं के बीच भी खूब पसंद किया जा रहा है।
खेसारी के साथ नजर आ रहीं रक्षा गुप्ता
फिलहाल, इंटरनेट पर इस गाने ने धूम मचा रखी है। इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता नजर आ रही हैं। अपने दमदार डांस और अठखेलियों से वह सब का मन मोह ले रही हैं या यूं कह लें कि इस गाने में पति-पत्नी के बीच बेडरूम रोमांस को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में फिल्माया गया है। इस गाने के वीडियो में रक्षा और खेसारी की जोड़ी कहर ढा रही है। गाने के वीडियो में खेसारी अपनी पत्नी को मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
गाने को मिल रहे लगातार हिट्स
आपको बता दें कि यह गाना यूट्यूब पर 25 दिसंबर 2021 को रिलीज किया गया था। वेब म्यूजिक ने इसे अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया था। एक बार फिर यह गाना उछलकर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को अब तक 57,605,006 व्यूज और 486 लाइक्स मिल चुके हैं।