newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टॉप ट्रेंड में छाया खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘चाँदी के कटोरे”, हर कोई कर रहा तारीफ

Khesari Lal Yadav’s new song ‘Chandi Ke Katore: पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो खेसारी के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार  खेसारी लाल यादव के गानों के बिना भोजपुरी सिनेमा अधूरा है। एक्टर के गाने और फिल्में दोनों ही सुपरहिट साबित होते हैं। हाल ही में सिनेमाघरों में खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते 14 मार्च यानी होली के दिन सिनेमाघर में रिलीज हुई थी और फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला है लेकिन अब खेसारी का नया गाना यूट्यूब पर टॉप 11 में ट्रेंड कर रहा है तो चलिए जानते हैं कि वो गाना कौन सा है और गाने को कितने व्यूज मिल चुके हैं।

 

टॉप ट्रेंड में है ये गाना

खेसारी लाल यादव का नया गाना इस वक्त यूट्यूब पर टॉप 11 में ट्रेंड कर रहा है। गाने का नाम है- ‘चाँदी के कटोरे..। ये गाना खेसारी का बर्थडे स्पेशल है जोकि 15 मार्च को था। गाने में खेसारी अंकिता दवे के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं और गाने में  अंकिता दवे का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। गाने पर खबर लिखे जाने तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। फैंस को भी गाना बहुत पसंद आ रहा है।


यूजर्स ने दी बधाई

एक यूजर ने गाने की तारीफ लिखा-खेसारी भैया का जन्मदिन वाला गाना है एक बार जोर से बोलो हैप्पी बर्थडे खेसारी भैया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इस साल भी होली खेसारी भैया के नाम रहल हा जय हो। एक अन्य ने लिखा- खेसारी भैया के बर्थडे के शुभ अवसर पर एक और शतक लाग गइल बा। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो खेसारी के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं,जिसमें लोहा गरम, रंगे चल से यार,  भउजी पूछेली, 14 के होली बा जैसे गाने शामिल हैं।