
नई दिल्ली। भोजपुरी की हिट मशीन यानी खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों और गानों के लिए जाना जाते हैं। सिंगर के गाने सोशल मीडिया और शादी-पार्टी की जान होते हैं। एक्टर की नई फिल्म रिश्ते भी आ रही है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है लेकिन इसी बीच खेसारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर ने अपने चांद को जन्मदिन की बधाई दी है और दिल से उनके लिए सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने अपनी पत्नी के लिए क्या लिखा हैं।
View this post on Instagram
पत्नी पर लुटाया प्यार
खेसारी लाल यादव अपने परिवार को मीडिया से दूर रखते हैं लेकिन कुछ खास मौकों पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटते हैं। अब खेसारी ने अपनी पत्नी चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्टर ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो लाल कुर्ते और जींस में दिख रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी ने बनारसी साड़ी पहनी हैं। प्यारी सी फोटो शेयर करने के बाद खेसारी ने कैप्शन में लिखा-आज मेरी चंदा का जन्मदिन है! थावे वाली माई तुम्हारी सारी मनोकामना पूरी करें… बहुत सारा प्यार और खुशियां, चंदा… लव यू ..।
View this post on Instagram
फैंस ने दी बधाई
फैंस भी खेसारी की पत्नी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे भौजी..माता रानी आप पर कृपा बनाए रखे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो भाभी जी, भगवान आपको आशीर्वाद दें। एक अन्य ने लिखा-जन्मदिन मुबारक हो भाभी जी आप हमेशा खुश रहिये मस्त रहिये..। काम की बात करें तो खेसारी के बैक टू बैक होली सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं, जिसमें 14 को होली बा, खाली ऊहे रंगेला, बाहरा रेहला मरदा, आप का तो टेहरा है और दोसरा के माल बानी हो जैसे गाने शामिल हैं। सभी गानों को सोशल मीडिया पर अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है।