
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में एक्टर रति पांडे के साथ दिख रहे हैं और फिल्म एकदम पारिवारिक फिल्म है जिसमें एक्शन और कॉमेडी दोनों भरपूर हैं। आए दिन फिल्म से नए गाने रिलीज हो रहे हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म से लोहा गरम गाना रिलीज हुआ था जिसमें खेसारी और आकांक्षा पुरी की भरपूर रोमांटिक केमिस्ट्री दिखी थी लेकिन अब एक्टर का दूसरा गाना भी रिलीज हो चुका है, जो आकांक्षा पुरी के साथ ही है, तो चलिए जानते हैं कि नए गाने में क्या खास है।
डबल मीनिंग है गाना
खेसारी लाल यादव की फिल्म रिश्ते का नया गाना सरसो के तेलवा आज सुबह ही रिलीज हो गया है जिसमें एक बार फिर खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में खेसारी आकांक्षा से कह रहे हैं किप पिछले चार दिन से प्यार करने का मन है लेकिन तुम हो कि सारा मूड खराब कर देती हो। वहीं आकांक्षा कहती है कि काफी दिनों से लगातार सरसों का तेल लगा रही हूं लेकिन फिर भी दर्द में आराम नहीं हो रहा है। गाना काफी डबल मीनिंग है लेकिन गाने में खेसारी और आकांक्षा का रोमांटिक अवतार देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
20 लाख के पार पहुंचा गाना
गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। खबर लिखे जाने तक रिश्ते फिल्म जैसा भी हो पर गाना इसमें बवाल है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है यह भी गाना पलंग सागवान की तरह बजेगा। एक अन्य ने लिखा-आज तो ट्रेंडिंग नंबर 1 पर लाओ खेसरी फैन बहुत दिन हो गया 1 नंबर ट्रेंड करे हुवे। काम की बात करें तो फिल्म रिश्ते के अब तक 3 गाने रिलीज हो चुके हैं।