
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की धूम हर जगह देखने को मिल रहा है। इस वक्त लोगों में आईपीएल फीवर जोरो-शोरो से चढ़ा हुआ है। अब इस बीच हर तरफ बस लोगों आईपीएल-आईपीएल ही कर रहे है। इस बार आईपीएल में एक और चीज अलग देखने को मिली जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है वो था भोजपुरी कमेंट्री। भोजपुरी कमेंट्री के बारे में चारों-तरफ बाते हो रही है और इसकी काफी तारीफ हुई है। अब इसी के साथ भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने CSK, RR, MI के बाद अब लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के लिए भी एंथम बनाया है। यह एंथम जोरो-शोरो से वायरल हो रहा है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स का एंथम गीत
दरअसल, इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ‘विसल पोडू’, राजस्थान रॉयल्स के ‘हल्ला बोल’ और मुंबई इंडियंस के एंथम गीत ‘ये है मुंबई मेरी जान’ ने हर जगह धूम मचा रखा था। इन टीम के एंथम गीत को सबने काफी पसंद किया था। अब इसी बीच लखनऊ की टीम के लिए भी खेसारी लाल यादव ने ‘खेले लखनऊ सुपरजाइंट्स लखनऊवा’ एंथम गीत गाया है। आपको बता दें कि लखनऊ की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स का गठन साल 2021 में हुआ था। इस टीम के कप्तान केएल राहुल है और यह टीम पहली बार पिछले साल आईपीएल में दिखाई दी थी।
View this post on Instagram
खेसारी लाल यादव ने दी अपनी आवाज
वहीं आपको बता दें कि इस गाने को आज सुबह ही रिलीज किया गया है। इस गाने के अब तक 2.1 मिलियन (खबर लिखे जाने तक) व्यूज हो गए है। गाने को भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने गाया है। गाने में शिल्पी राघवानी, नेहा सिंह, खुशी और तान्या डांस करती दिख रही है। गाने में खेसारी लाल यादव भी बैट लेकर नाचते दिख रहे है। खेसारी का यह अंदाज फैंस काफी पसंद कर रहे है। खेसारी का कहना है कि इस बार ट्रॉफी लखनऊ सुपरजाइंट्स के हाथों में ही आएगी।