
नई दिल्ली। भोजपुरी गानों की कमी नहीं है, आए दिन नए गाने रिलीज होते रहते हैं। इसी बीच खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस गाने में का क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को भी खूब मिला है। जिसके साथ ही यूट्यूब पर इस गाने ने व्यूज के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। हम बात कर रहे हैं खेसारी लाल यादव के गाने ‘सजके-संवरके जब आवेलु, ए रानी की। ऐसा कोई नहीं है,जिसने इस गाने पर ठुमके न लगाए हो, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है और अब तक गाने को कितने व्यूज मिल चुके हैं।
500 मिलियन के पार गाना
‘सजके-संवरके जब आवेलु गाने पर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से रील्स बनाई गई थी। आज भी गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक इस गाने को 510 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। गाने के लिरिक्स भी मजेदार है, जिसमे एक आशिक अपनी प्रेमिका की खूबसूरती की तारीफ करते हैं और बताते हैं कि जब वो संज- संवरकर आती है तो कितनों का दिल मचल जाता है। गाने की वीडियो भी बहुत प्यारा है, जिसमें खेसारी और एक्ट्रेस का जोरदार डांस देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
2017 में रिलीज हुई फिल्म
ये गाना फिल्म मुकद्दर का है, जोकि साल 2017 में रिलीज हुई है। गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है, जबकि लिरिक्स आजाद सिंह के हैं।गानें को डायरेक्ट मधुकर आनंद ने किया है। काम की बात करें तो खेसारी लाल यादव का हाल ही में बत्ती कट गए रे, पतरी कमर, पाव भर के सईया जैसे गाने रिलीज हुए हैं, जिन्हें अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है और फैंस भी गानों पर खूब रील बना रहे हैं। अगर आपने खेसारी के ये नए गाने नहीं सुने हैं तो आज ही जाकर सुन लें।